OPPO A3x real life images leaked soon launch in india with 12gb ram 5000mah battery

OPPO का नया स्‍मार्टफोन OPPO A3x बहुत जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है। खास बात है कि इसे इंडिया में भी लॉन्‍च किया जाएगा। नए ओपो फोन को चीन की MIIT सर्टिफ‍िकेशन साइट पर देखा गया है। फोन की रियल-लाइफ इमेजेस भी सामने आई हैं। सर्टिफ‍िकेशन से फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है। कहा जाता है कि इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन में 6 से 12 जीबी तक रैम पैक हो सकती है। डिस्‍प्‍ले के मामले में भी इस फोन के उम्‍दा होने की उम्‍मीद है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर ‘PKL110′ के साथ इस फोन को MIIT सर्टिफ‍िकेशन साइट पर देखा गया था। यह डिवाइस मिड-रेंज में आ सकती है। फोन को 3 रैम ऑप्‍शंस 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्‍मीद है। इससे पहले कुछ डिटेल्‍स में पता चला था कि OPPO A3x में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले होगा, जिसकी ब्राइटनैस 1000 निट्स होगी। 

OPPO A3x को पर्पल, स्‍पार्कल ब्‍लैक और स्‍टारलाइट वाइट कलर्स में लाया जाएगा। फोन 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बीते दिनों जानकारी आई थी कि इस फोन को TUV Rheinland, NBTC, FCC और Geekbench जैसे सर्टिफ‍िकेशन मिल गए हैं। एक रिपोर्ट में इसकी कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। दावा था कि अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 5,100mAh बैटरी और 128GB तक स्टोरेज मिलने की भी खबर है। 

OPPO A3x की भारत में कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये होने की उम्मीद है। फोन 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। रिपोर्ट में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और साथ ही डिजाइन का भी हिंट दिया गया है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh बैटरी मिलने की बात कही गई है।
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights