टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनल का कहना है कि BSNL Live TV जैसी सर्विस भारत में पहली बार है।
रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने अपनी लाइव टीवी सर्विस को स्टार्ट करने के लिए एक अन्य कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। उस कंपनी के अधिकारी ने टेलिकॉमटॉक को बताया कि BSNL Live TV सर्विस को सिर्फ बीएसएनएल के FTTH कस्टमर यानी फाइबर इंटरनेट ग्राहकों को दिया जाएगा।
सबसे पहले यह सर्विस तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में शुरू होगी। उसके बाद बाकी राज्यों में चरणबद्ध तरीके से इसे लॉन्च किया जाएगा। अधिकारी का कहना था कि JioTV+ पूरी तरह से HLS बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस है। उस सर्विस में चैनल देखने की खपत सीधे ग्राहक के इंटरनेट प्लान से होती है।
बीएसएनएल के मामले में ऐसा नहीं है। BSNL FTTH सर्विस के ग्राहकों का डेटा कम नहीं होगा, अगर वह बीएसएनएल लाइव टीवी को देखते हैं। अगर इंटरनेट बंद हो जाता है, फिर भी टीवी चैनल स्ट्रीम होते रहेंगे। बीएसएनएल लाइव टीवी सर्विस का इंटरनेट स्पीड और लेटेंसी से कोई लेनादेना नहीं है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल लाइव टीवी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इंटरनेट स्पीड या उसके बंद होने की टेंशन नहीं रहेगी।
हालांकि इस सर्विस के लिए ग्राहकों कितना चार्ज देना होगा? क्या उनके मौजूदा इंटरनेट प्लान्स में यह सर्विस उपलब्ध हो जाएगी या चुनिंदा बीएसएनएल प्लान पर ही यह मिलेगी? इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।