अटास वर्ल्ड की ट्रेनियल जनरल मीटिंग का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में हुआ। जिसमें अटास वर्ल्ड के संस्थापक साइमन री बैक साउथ कोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उनके साथ साउथ कोरिया के किम शियांग सु तथा श्रीलंका के कैप्टन ग्यान प्रसाद कुमारा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अटास इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति कल्पेश एस. जावेरी, समन्वयक मैक मेकी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस त्रिवार्षिक बैठक में 100 से अधिक सदस्य संपूर्ण विश्व से ऑनलाइन जुड़े तथा छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयक श्री प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा सभी का स्वागत भी किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य से राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी सदस्य श्री अनूप मल्होत्रा के नेतृत्व में 9 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिसमें विवेकानन्द पांडेय, बृजेंद्र कुमार दुबे, जाकिर हुसैन, राम लखन, हर्ष सक्सेना, अश्वनी तिवारी व आयुष गुप्ता इस विश्व स्तरीय बैठक में मौजूद रहे।
Please follow and like us: