Vivo S19 and S19 Pro design before launch features specs camera battery

Vivo S19 और S19 Pro स्‍मार्टफोन्‍स को जल्‍द चीन में लॉन्‍च किया जा सकता है। अलग-अलग लिस्टिंग में इन फोन्‍स से जुड़ी जानकारी आ रही है। अब चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर नए वीवो फोन्‍स के डिजाइन और स्‍पेक्‍स को लेकर नई इन्‍फर्मेशन आई है। कुछ वक्‍त पहले ये फोन चीन के MIIT सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म पर देखे गए थे। कहा गया Vivo S19 Pro को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से पैक किया जाएगा। उसके साथ 16 जीबी तक रैम होगी। 

अब टिप्‍सटर, क्‍लासमेट वू दातौ (Classmate Wu Datou) ने दोनों फोन्‍स के ऑफ‍िशियल मार्केटिंग पोस्‍टर शेयर किए हैं। पहला पोस्‍टर यह बताता है कि वीवो ने S19 फोन्‍स के रियर डिजाइन को बदल दिया है। कैमरा मॉड्यूल फ्रेश दिखाई देता है और ओवर शेप में है। 

हालांकि पोस्‍टर में डिवाइस के नामों का उल्‍लेख नहीं है। एक अन्‍य पोस्‍टर में दिखाई देता है कि S19 और S19 Pro एक ही डिजाइन लैंग्‍वेज को फॉलो करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo S19 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। मेन सेंसर 50मेगापिक्‍सल का Sony IMX921 होगा, जोकि ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। 

फोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जो OIS और 50x जूम क्षमता से पैक होगा। तीसरे लेंस के तौर पर 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड सेंसर इस फोन में दिया जाएगा। कहा जाता है कि S19 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा होगा। कुछ इसी तरह का कैमरा सेटअप Vivo S19 में दिया जा सकता है। हालांकि टेलिफोटो लेंस उसमें मौजूद नहीं होगा। 

एक अन्‍य रिपोर्ट में सामने आया था कि Vivo S19 को क्‍वॉलकॉम के स्‍नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दिलचस्‍प यह है कि वीवो की एस सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स ग्‍लोबल मार्केट में कम आते हैं। भारत में भी एस सीरीज को पेश नहीं किया जाता। माना जाना चाहिए कि देश में इनकी उपलब्‍धता नहीं होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights