OnePlus Magnetic Power Bank Price
OnePlus Magnetic Power Bank की कीमत 149 युआन (लगभग 1,738 रुपये) है। खास बात है कि वनप्लस की तरह ही ओपो ने भी इसी तरह का पावरबैंक 5000एमएएच कैपिसिटी के साथ पेश किया है। यह कई डिवाइसेज को वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट ऑफर करते हैं।
OnePlus Magnetic Power Bank Features, Specifications
OnePlus Magnetic पावर बैंक को काफी कॉम्पैक्ट और पतला बनाया गया है। फ्रंट में वनप्लस का लोगो हाइलाइट है साथ में मैग्नेटिक पावर बैंक लिखकर कंपनी ने बता दिया है कि यह कौन सी डिवाइसेज के लिए है। आसान भाषा में समझाएं तो जो फोन वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, उनके बैक में इस चार्जर को अटैच करके फोन की बैटरी फुल की जा सकती है।
कंपनी दावा कर रही है कि यह मैग्नेटिक चार्जर आराम से यूजर के वॉलेट में आ जाएगा। इससे बनाने में अच्छी क्वॉलिटी के एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। वजन में 120 ग्राम का चार्जर सिर्फ 0.88cm पतला है। क्योंकि यह काफी कॉम्पैक्ट है, इसलिए फोन के कैमरा को ब्लॉक किए बिना उससे अटैच हो जाता है।
यह आईफोन्स में भी वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्जिंग के दौरान फोन या खुद को हीट से बचाने के लिए टेंपरेचर कंट्रोल की सुविधा पेश करता है। चार्जर के बॉटम में चार छोटी लाइटें लगी हैं और चार्जर में बची बैटरी का संकेत देती है। भले ही इसकी क्षमता 5 हजार एमएएच है, पर दावा है कि यह अपने से बड़ी OnePlus 13 की 6000एमएएच की बैटरी को फुल कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।