Huawei to Launch new MatePad tablets on August 6

Huawei ने घोषणा की है कि वह 6 अगस्त को चीन में दो नए टैबलेट Huawei MatePad Pro और Huawei  MatePad Air लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर उनके डिजाइन का खुलासा किया है। यहां हम आपको Huawei के आगामी टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Huawei के वीबो पोस्ट में MatePad Pro की एक फोटो शामिल है जो एक बेहतर डिस्प्ले और न्यूनतम बेजल्स के साथ एक स्लीक टैबलेट दिखाती है। टैबलेट एक स्टाइलस और कीबोर्ड के साथ आएगा, दोनों में बेहतर वायरलेस कनेक्शन के लिए नियरलिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। Huawei Central के अनुसार, Huawei MatePad Pro में 12.2 इंच की डबल लेयर OLED डिस्प्ले हो सकती है। यह 3 कलर्स जैसे कि इंकस्टोन ब्लैक, ज़ुआन व्हाइट और गोल्ड में आ सकता है। वहीं Huawei ने टीज किया है कि MatePad Air चार कलर व्हाइट, ग्रीन, सकुरा पिंक और रोज गोल्ड में आएगा। इसका डिजाइन पिछली जनरेशन से काफी अलग लग रहा है, जिसमें पीछे की ओर Nova 12 Ultra के समान एक होरिजेंटल लेंस सेटअप है।

Huawei MatePad Air में 11.95 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की अफवाह है। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। टैबलेट के साथ-साथ Huawei ने गोपेंट ऐप की एक स्टेबल रिलीज की घोषणा की है, जो वर्तमान में चुनिंदा Huawei टैबलेट पर बीटा टेस्टिंग में है। Huawei अपना बजट Nova Flip स्मार्टफोन टैबलेट से ठीक एक दिन पहले 5 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगा।

Huawei Nova Flip Specifications

Huawei Nova Flip में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.94 इंच की LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जो इसे फ्लिप-स्टाइल स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले है। नोटिफिकेशन और अन्य टास्क के क्विक एक्सेस के लिए 2.14 इंच की आउटर OLED डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस Kirin 9-सीरीज जी-फ्री चिपसेट पर बेस्ड होगा, जिसमें कई रैम और स्टोरेज ऑप्शन होंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा Nova Flip में 4400mAh की बैटरी के साथ आएगी जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights