टिपस्टर की पोस्ट के अनुसार, Ace 5 सीरीज में अपडेटेड रियर डिजाइन दिया गया है। OnePlus 13 के बारे में भी ऐसा ही खुलासा हुआ था और ब्रांड ने भी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के डिजाइन में बदलाव किया। स्मार्टफोन का कैमरा आईलैंड अब फ्रेम से कनेक्ट नहीं है, लेकिन सर्कुलर कैमरा आईलैंड पिछले मॉडल के जैसा है।
OnePlus Ace सीरीज का डिजाइन कुछ सालों से वनप्लस लाइनअप के डिजाइन जैसा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि Ace 5 सीरीज में OnePlus 13 सीरीज जैसा समान डिजाइन होगा। स्मार्ट पिकाचू का कहना है कि नए स्मार्टफोन में सिरेमिक बॉडी के अंदर एक बड़ी बैटरी शामिल है। इसमें क्लासिक अलर्ट स्लाइडर भी बरकरार रखा गया है। टॉप वेरिएंट में 24GB RAM दी जाएगी।
OnePlus Ace 5 Series Specification
OnePlus Ace 5 फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा, जबकि Ace 5 Pro में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट से यह भी सुझाव मिला है कि Ace 5 में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ BOE की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि Ace 3 की कर्व्ड स्क्रीन से एक बड़ा बदलाव है। यह 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं होगी। Ace 5 Pro में BOE की X2 फ्लैट स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन भी 1.5K है।
Ace 5 Pro के कैमरा सिस्टम में अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और एक ISOCELL JN1 टेलीफोटो सेंसर होगा, जो Find X8 सीरीज के जैसी इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। दोनों IMX906 और JN1 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं। Ace 3 Pro को चीनी बाजार में CNY 3,199 (लगभग 37,823 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिलीज शेड्यूल पहले होने और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के चलते Ace 5 Pro की कीमत ज्यादा हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।