नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है. निजी कारण से वह पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेल सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. सोमवार (11 नवंबर) को मुंबई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल रोहित की उपलब्धता की कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह उपलब्ध रहेंगे.
गंभीर ने कहा, “फिलहाल रोहित की कोई पुष्टि नहीं है; उम्मीद है कि वह उपलब्ध रहेंगे। हमें पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले पता चल जाएगा।”
गंभीर के अनुसार, अगर रोहित पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 09:51 IST