Samsung Galaxy Z Fold6 5G Price Drop Flipkart Diwali Sale

दिवाली आ रही है और ऐसे में अगर आप नया फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Flipkart पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Samsung Galaxy Z Fold6 5G पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर प्रदान कर रही है। Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Samsung Galaxy Z Fold6 5G  पर मिलने वाली डील से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G Price & Offers

Samsung Galaxy Z Fold6 5G का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,48,199 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 60,600 रुपये की अतिरिक्त बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन जुलाई, 2024 में 1,64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 16,800 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold6 में 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X एक्सटरनल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 968×2376 पिक्सल और 410ppi पिक्सल डेंसिटी है। वहीं इंटरनल में 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1856×2160 पिक्सल और 374ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1.1 पर चलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Galaxy Z Fold 6 को धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग मिली है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 6 के रियर में ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और एफ/2.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC शामिल है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights