गाजियाबाद. हाल के वर्षों में यूपी-बिहार के लोग ठगी के ज्यादा शिकार हुए हैं. यह एनसीआरबी का डाटा कहता है. लेकिन, कई बार लोग जानबूझ कर भी ठगी का शिकार हो जाते हैं. लोग ऐसे काम के लिए दलालों को पैसा दे देते हैं, उसके बाद वे चंगुल में फंस जाते हैं. गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप कहेंगे कैसे-कैसे लोग होते हैं और वैसे लोगों को जाल में फंसाने के लिए ठग भी एक से बढ़कर एक तिकड़म अपनाता है. आज गाजियाबाद के एक युवा क्रिकेटर की कहानी सुना रहे हैं, जो खेल में भी शॉर्टकट करना चाह रहा था. लेकिन, लाखों रुपये से हाथ धो लिया.
दरअसल, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक गजब मामला सामने आया. इस तरह के मामले बहुत कम ही आते हैं. एक क्रिकेटर को एक ठग ने सीधे टीम इंडिया में चयन का ऑफर दे दिया. क्रिकेटर भी उसके चंगुल में आ गया. क्रिकेटर को टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल या किसी स्टेट की रणजी टीम में भी जगह दिलाने के नाम ठग ने अपने काबू में कर लिया. राहुल शर्मा और विराट कोहली बनने की चाहत में युवा क्रिकेटर ठगी का शिकार हो गया.
ठग के चंगुल में फंसा क्रिकेटर
गाजियाबाद का एक युवा क्रिकेटर यश कुमार कुशवाहा ठग के फेरे में आकर अब गाजियाबाद के थाने-थाने चक्कर लगा रहा है. टीम इंडिया में चयन कराने के नाम पर ठग ने क्रिकेटर से पौने दस लाख रुपये ठग लिए. क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना में दर्ज मामले में इस क्रिकेटर ने आंध्र प्रदेश के एक शख्स पर 9.81 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. गाजियाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ठग के आंध्र प्रदेश के होने से दिक्कत आनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: क्या अब गिर जाएंगे दिल्ली में डीडीए के 1BHK-2BHK फ्लैट्स के रेट… 3000 घरों को लेकर आ गया बड़ा फैसला
क्रिकेटर यश कुमार कुशवाहा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के शांतिनगर का रहने वाला है. पुलिस को दिए अपनीा शिकायत में लड़के ने कहा है कि वह एक युवा क्रिकेट खिलाड़ी है. कुछ महीने पहले वह हैदराबाद में आयोजित क्रिकेट एसोसिएशन के दो दिवसीय क्रिकेट लीग मेगा सिटी टीम के लिए खेल चुका है. इस बीच हैदराबाद में ही तेलंगाना निवासी अप्पाराव रेड्डी नाम के व्यक्ति से मिला, जिसने खुद को के बीसीसीआई का बड़ा अधिकारी बताया. उसने टीम इंडिया, आईपीएल और रणजी खिलाने की बात कही. इसके एवज में उसने मुझसे 10 लाख रुपये मांगे. मैंने उसे 9.81 लाख रुपये दे दिए.
कई महीनों तक जब उसने न तो रणजी और न ही आईपीएल में किसी टीम में चयन कराया तो मैंने पैसे मांगने शुरू कर दिया. वह हर बार टालने लगा कि अगले सीजन में कराएंगे. लेकिन, जब उसने ने किसी टीम में चयन कराया और न टीम इंडिया में चयन कराया तो मैंने पैसे मांगने फिर से शुरू कर दिया. मेरे दवाब देने पर उसने कहा है कि अगर इस बारे में तुम कहीं जिक्र करोगे तो तुम्हारा क्रिकेट करियन चौपट कर दूंगा. इस डर से मैं कई महीने चुप रहा, लेकिन अब मामला दर्ज कराया है.
Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 10:43 IST