‘अखबारों में आने के लिए करते हैं…’ विराट कोहली के बारे में गलत कहने वालों को लेकर बोले मोहम्मद शमी

नई दिल्ली. विराट कोहली के सीनियर रहे स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कुछ दिन पहले विराट को लेकर कहा था कि कप्तान बनने के बाद उनमें अलग सा बदलाव आया है. अमित का यह बयान काफी चर्चा में रहा था. इस कंट्रोवर्सियल बयान के बाद कई क्रिकेटरों ने इसपर रिएक्ट किया. अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विराट के बारे में ऐसा कहने वालों को खुलकर जवाब दिया है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया.

मोहम्मद शमी ने कहा,” कई पूर्व क्रिकेटर ये जानते हैं कि जब वो विराट कोहली के बारे में कुछ बोलते हैं तो अगले दिन उनकी तस्वीर अखबारों के फ्रंंट पेज पर छपती है. इसलिए उन्हें ये करना आसान लगता है. विराट कोहली और ईशांत शर्मा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं जब इंजरी में रहता हूं तो वे दोनों मुझे हमेशा कॉल करते रहते हैं.”

ENG vs WI: 156 KMPH की गेंद… मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डाला सबसे तेज ओवर, बनाया रिकॉर्ड

अमित मिश्रा ने क्या कहा था?
अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वो 14 साल के थे या 12 साल के रहे होंगे. तब से जानता हूं जब वो समोसे खाते थे और रात को उनको पिज्जा चाहिए होता था. चीकू और विराट कोहली कप्तान में काफी फर्क आ गया. इंसान को बदलना नहीं चाहिए. हालांकि मेरे साथ आज भी मुलाकात होती है तो सम्मान से बात करते हैं लेकिन वो वाली बात नहीं है जो पहले थी.

युवराज और हरभजन ने भी कहा था ऐसा
अमित मिश्रा ही नहीं, बल्कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी कहा है कि विराट कोहली आज जो हैं वो टीम इंडिया में जब आए थे वैसे नहीं थे. रोहित कप्तान बनने और नाम कमाने के बाद भी सीनियर्स के साथ बिल्कुल नहीं बदले जबकि विराट के व्यवहार में बदलाव आ गया.

Tags: Amit mishra, Mohammad Shami, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights