नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. भारत ने श्रीलंका की शुरुआत खराब कर दी. 100 रन तक आते आते मेजबान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब आईपीएल के नियम का जिक्र होने लगा. ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए विकेटकीपर केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा से पूछने लगे कि आईपीएल वाला नियम है क्या? इसके बाद कॉमेंटेटर्स भी ठहाका लगाने पर मजबूर हो गए.
दरअसल, श्रीलंकाई पारी का 14वां ओवर भारत की ओर से शिवम दुबे लेकर आए. शिवम दुबे ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस को पवेलियन भेज दिया. चौथी गेंद पर उन्होंने पथुम निसंका के खिलाफ अपील की. शिवम को लगा कि गेंद का संपर्क बल्ले से हुआ है लेकिन गेंद थाई पैड से टकराकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में पहुंची थी. गेंद के थाई पैड से लगने के बाद आवाज आई लेकिन अंपायर ने कोई इशारा नहीं किया. गेंदबाज शिवम दुबे को लगा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है लेकिन विकेट के पीछे केएल राहुल इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि गेंद थाई पैड से लगने के बाद उनके दास्ताने में पहुंची थी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर केएल और शिवम दुबे के करीब और तीनों में कुछ बातें होने लगी. उस दौरान राहुल कप्तान से पूछ बैठे की आईपीएल वाला रूल है क्या?
“IPL wala hain kya?”
KL Rahul asked Rohit if the DRS could be used for wides as well. pic.twitter.com/sy1caNaCHo
— Jyotirmay Das (@dasjy0tirmay) August 2, 2024