नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतकर भारत ने भले ही दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन इस जीत के बाद फैंस को धक्का तब लगा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दिग्गजों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी. दोनों अब केवल भारत के लिए वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच कपिल देव ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता है.
कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह टी20 क्रिकेट में कोई नहीं ले सकता है. क्योंकि कोई भी प्लेयर किसी खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता है. वो अपनी जगह खुद बनाता है. आप देखिए आज तक कोई खिलाड़ी एम एस धोनी की जगह ले पाया? या फिर सचिन तेंदुलकर की जगह ले पाया? नहीं ना. इसलिए कोई भी प्लेयर टीम में आएगा तो वह अपनी पहचान खुद बनाएगा. हम यही उम्मीद करेंगे कि भारत को उनसे बेहतर कोई अच्छा खिलाड़ी मिले.
रोहित शर्मा के बाद कौन हो टी20 टीम का कप्तान? पूर्व सेलेक्टर ने लिया इन दो खिलाड़ियों का नाम, जानें कैसा है रिकॉर्ड
कपिल देव से आगे जब यह पूछा गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह टीम में आप किस खिलाड़ी को देखना चाहेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए दिग्गज ने कहा,” मेरा काम ये नहीं है मेरा काम क्रिकेट देखना है. यह सेलेक्टर का काम है किसे चुने या नहीं चुने. हम लोग बीच में आएंगे तो अच्छा नहीं लगेगा.”
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की. इसका मतलब यह है कि वह अब भारतीय टीम की तरफ से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने उतरेंगे. वैसे यह बात रोहित ने भी साफ कर दी कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे. फिलहाल वह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी टीम का हिस्सा हैं. वहीं, विराट कोहली भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
Tags: Kapil dev, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 06:53 IST