नई दिल्ली. कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे और मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाए जाने के बाद एक फिर ये चर्चा गर्म हो गई है कि पाकिस्तान में सबकुछ स्थिर क्यों नहीं रहता. राजनीति के मैदान से खेल के मैदान तक हर पल ये डर लगा रहता है कि कब कोई बड़ा उलटफेर हो जाएगा. पाकिस्तान टीम के अगर पिछले तीन साल के इतिहास को देखा जाए तो कोई भी कोच या कप्तान लंबे समय तक टिक नहीं पाया है.एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले तीन साल में 8 कोच, 28 चयनकर्ता और 4 कप्तान बदले हैं. यहां तक कि बोर्ड के अध्यक्ष भी चार बार बदला जा चुका है.
पिछले कुछ सालों में रमीज राजा, एहसान मनी, नजम सेठी, जका अशरफ और अब मोहसिन नकवी पीसीबी के चेयरमैन बने हैं.जबकि कोच की अगर बात करें तो इस दौरान वकार यूनिस, मोहम्मद हफीज, यूनिस खान, मिकी आर्थर, मोर्ने मोर्कल और गैरी कर्स्टन जैसे कोच रहे हैं.हालांकि इनमें से कोई भी लंबे समय तक टिक नहीं. सवाल बड़ा ये है कि पाकिस्तान में कोई टिक कर काम क्यों नहीं कर पाता.
जेसन गिलेस्पी का साथ कितने दिन ?
इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हराने के बाद पाकिस्तान में फिलहाल शांति है. अच्छी बात ये है कि जेसन गिलेस्पी अब भी पाकिस्तान टीम के साथ हैं, लेकिन जैसे हालात हैं उसमें वो कब तक पाकिस्तान क्रिकेट को अपनी सर्विस दे सकेंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि पाकिस्तान में एक बात हर कोई जानता है कि टीम अच्छा करे या बुरा .. किसका बोरिया बिस्तर कब बंध जाए ये किसी को पता नहीं.
Tags: Babar Ajam, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 19:58 IST