स्टार खिलाड़ी फ्लॉप, सूर्यकुमार यादव भी नहीं खेल सके बड़ी पारी, टीम पर हार का खतरा मंडराया

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों का मकसद इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी पर है. लेकिन टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई की में शामिल श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं कर सके. नतीजतन मुंबई के सामने टीएनसीए ने 510 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया है.

बुधवार को दूसरे दिन मुंबई की टीम टीएनसीए एकादश के पहली पारी के 379 रन के जवाब में महज 156 रन पर सिमट गई. सूर्यकुमार यादव (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. सरफराज खान (06) और श्रेयस अय्यर (02) की भी क्रीज पर देर तक टिकने की योजना सफल नहीं रही. टीएनसीए के स्पिनर आर साई किशोर ने 36 रन देकर पांच विकेट झटके. टीएनसीए एकादश के लिए दूसरी पारी में तीसरे दिन लोकेश्वर एस 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें अथिश एस आर (57 रन) और मोकित हरिहरन आर एस (52 रन) से अच्छा सहयोग मिला.

जो रूट ने स्मिथ-विलियम्सन को छोड़ा पीछे, एलिस्टर कुक के बराबर पहुंचे, खतरे में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

Paralympics 2024: सुकांत, सुहास और तरुण का धमाकेदार आगाज, मानसी और मंदीप ने किया निराश

टीएनसीए को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिली
टीएनसीए एकादश ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. बृहस्पतिवार को टीएनसीए एकादश के सलामी बल्लेबाज अथिश और लोकेश्वर ने 142 रन की साझेदारी निभाई. पर स्पिनर मुशीर खान ने अथिश को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया. टीएनसीए एकादश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा और टीम 286 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 223 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीएनसीए एकादश ने मुंबई को जीत के लिए 510 रन का लक्ष्य दिया.

तनुष कोटियान ने 5 विकेट लिए
मुंबई टीम के लिए स्पिनर तनुष कोटियान ने 91 रन देकर पांच विकेट जबकि अनुभवी शम्स मुलानी ने 73 रन देकर चार विकेट झटके. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने दो ओवर में छह रन बनाकर कोई विकेट नहीं गंवाया था.

Tags: Sarfaraz Khan, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights