कौन है वो बल्लेबाज? जिसने 1 ओवर में बना दिए इतने रन, कोई सपने में भी नहीं सोचेगा

नई दिल्ली. डारियस विसेर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. सामोआ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वानूआतू के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीाफायर मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 28 वर्षीय विसरे ने सिंगल ओवर में 39 रन बटोरे. उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, कायरन पोलार्ड और दिपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाए थे. 28 साल के विसेर ने करियर के तीसरे टी20 में शतक जड़कर सनसनी मचा दी है. वह सामोआ की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

डारियस विसेर (Darius Visser) ने अपने कॉलेज के दिनों में सिडनी ग्रेड क्रिकेट में सेंट जॉर्ज डिस्ट्रिक्ट और सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए खेला था. विसेर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से हैं लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट समोआ के लिए खेलते हैं. लिंकडेन प्रोफाइल के मुताबिक, डारियस विसेर हाइप क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर हैं, जो विकास कार्यक्रमों के माध्यम से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पेशेवर क्रिकेटरों को उनकी क्षमता के शिखर तक पहुंचने में मदद प्रदान करते हैं. विसेर ने जो रिकॉर्ड कायम किया है वो कोई बैटर सपने में भी नहीं सोच सकता.

नीरज चोपड़ा नहीं, इस भारतीय के नाम है सबसे दूर जैवलीन फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन है वो?

हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों के साथ कर चुके काम
डारियस विसेर ने हैरी ब्रूक, जेसन संघा, जोश डेल जैसे कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है. विसेर विशेष विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी क्षमता के शिखर तक पहुंचे हैं. वेसर न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट में विशेषज्ञ कोच और सिडनी बॉयज हाई स्कूल में प्रथम XI क्रिकेट कोच भी थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 क्वालीफायर में डारियस विसेर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाले समाओ के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

डारियस विसेर का टी20 इंटरनेशनल करियर
28 दिसंबर 1995 में जन्मे डारियस विसेर का टी20 इंटरनेशनल करियर अभी शुरू हुआ है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 215.29 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं. जिसमें एक सेंचुरी शामिल है. विसेर का औसत 91.5 का है.

डारियस ने एक ओवर में यूं जुटाए 39 रन
डारियस विसेर ने पारी के 15वें ओवर में गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के जड़े. तीन गेंद नो बॉल रहीं. इस तरह से नलिन ने एक ओवर में 39 रन लूटा डाले. विसेर एक समय 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वह 40 गेंदों पर 95 रन पर पहुंच चुके थे. सामोआ की आधी टीम 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. विसेर की विस्फोटक बैटिंग के दम पर सामोआ ने 15 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 116 रन बना लिए. उन्होंने 62 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली. सामोआ ने 20 ओवर में 174 रन बनाए.

Tags: Cricket news, T20 cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights