नई दिल्ली. भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने पहले मुकाबले में विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया. मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक के बाद एक तीन बेहतरीन कैच लपका. वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाले ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से नाम वापस लिया था. इसके बाद से वो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
बुचा बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से खेल रहे ईशान किशन को अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है. मध्यप्रदेश के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करने उतरे इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे बेहतरीन खेल दिखाया. 3 शानदार कैच लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. ईशान ने 15वें ओवर में विवेकानंद तिवारी की गेंद पर चंचल राठौड़ के बल्ला को छूकर निकली गेंद को लपका.
Our kaptaan sahab took 3 superb catches today & JK bowlers conceeded only 225 runs in 90 overs with 8 wickets #BuchiBabuTournament pic.twitter.com/kdXLvhuT1k
— RS (@vividrs18) August 15, 2024