Xiaomi MIJIA Air Purifier 5 को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना है, लेकिन डिवाइस आधिकारिक तौर पर चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग अमाउट 1,099 युआन (करीब 12,800 रुपये) रखा गया है।
Xiaomi MIJIA Air Purifier 5 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह धूल हटाने की सटीकता के मामले में प्रति घंटे 98% पोलन रिमूवल और 99.98% PM10 रिमूवल रेट प्रदान करता है। यह कई तरह की एलर्जी पैदा करने वाले कारकों को भी खत्म करने का दावा करता है। इसकी फॉर्मेल्डिहाइड हटाने की दर 98.1% है। मशीन 12 महीने लंबी लाइफ वाले फिल्टर से लैस है।
Xiaomi प्रोडक्ट में डस्ट सेंसर मॉनिटरिंग और एयर स्टेटस विजुअलाइजेशन सपोर्ट मिलता है। डस्ट फंक्शन सेंसर धूल और हवा में उड़ने वाले धूल के बारीक कणों को कैप्चर करता है। यूजर्स रियलटाइम में पॉल्यूशन का स्टेटस और साथ ही क्लीन हवा का स्टेटस देख सकते हैं। इसमें कलर LCD डिस्प्ले शामिल किया गया है।
MIJIA Air Purifier 5 का अधिकतम ऑपरेटिंग नॉयस लेवल 30.1dB है और यह HyperOS Connect को सपोर्ट करता है। इसे MIJIA ऐप और XiaoAI के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।