दिल्ली में दिग्गजों जमावड़ा, ऋषभ पंत से लेकर नवदीप सैनी तक.. जानें कौन किस लीग से खेलेगा

नई दिल्ली. दिल्ली में जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर टी20 लीग डीपीएल होने जा रही है. इस दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, नीतीश राणा जैसे सितारे दिखेंगे. डीपीएल का आयोजन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कर रहा है. इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी. मीडियम पेसर नवदीप सैनी दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे.

दिल्ली प्रीमियर लीग 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जाएगी. वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपनी टीम बना ली है. इस टीम में भारत के लिए 11 टी20 मैच खेल चुके नवदीप वेस्ट भी शामिल हैं. ऋषभ पंत, इशांत शर्मा दिल्ली की ओल्ड दिल्ली 6 टीम से खेलते दिखेंगे.

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 40 मैच खेले जाएंगे. डीपीएल के पहले ही सीजन में महिलाओं के मैच भी होंगे. लीग में पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच खेले जाएंगे. वीरेंद्र सहवाग को डीपीएल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.

भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके गेंदबाज ऋतिक शौकीन को भी टीम में शामिल किया गया है. एक्सेल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस छह फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है. वेस्ट दिल्ली लायंस के फ्रेंचाइजी के मालिक राजन चोपड़ा ने कहा, ‘हम दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं. डीपीएल दिल्ली के टैलेंट को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है.’

वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम: ऋतिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, जुगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल, शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डोनल, अब्राहम अहमद मसूदी.

Tags: Navdeep saini, Rishabh Pant, T20 cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights