PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया ऐलान, ‘ए’ कैटेगरी में सिर्फ 2 खिलाड़ी, बाबर आजम-रिजवान कहां?

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने रविवार (27 अक्टूबर) को 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract List) में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ए कैटेगरी से हटाकर बी कैटेगरी में खिसका दिया जबकि सीनियर खिलाड़ियों फखर जमां, इफ्तिखार अहमद और ओसामा मीर को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया.

हाल में इंग्लैंड पर 2-1 से सीरीज में जीत हासिल करने के बावजूद टेस्ट कप्तान शान मसूद बी ग्रेड में बने हुए हैं. बोर्ड ने कुल 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं जबकि पिछले साल 27 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह, क्या बाबर आजम को मिला मौका?

पिछले साल की तरह पीसीबी ने तीन महीने के बाद कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की. पीसीबी ने पांच खिलाड़ियों खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मुहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी. उन्हें डी ग्रेड में रखा गया है. बोर्ड ने सिर्फ दो खिलाड़ियों पूर्व कप्तान बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान को ए ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

पाकिस्तान की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाने वाले प्लेयर्स:

ए कैटेगरी: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

बी कैटेगरी: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद

सी कैटेगरी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान

डी कैटेगरी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket Board

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights