नई दिल्ली. आम जिंदगी की तरह खेल के मैदान पर भी हादसे होना आम बात है. क्रिकेट का खेल भी इससे अलग नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की बॉलिंग पर नरी कांट्रेक्टर, स्टीव स्मिथ और माइक गैटिंग जैसे बैटर बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में तो सीन एबोट की गेंद लगने के कारण बैटर फिल ह्यूज को जान भी गंवानी पड़ी थी. बैटर्स के अलावा बॉलर और फील्डर भी मैदान पर चोट का शिकार हुए हैं. प्लेयर्स के अलावा कुछ मौकों पर तो मैदान में अंपायर भी खतरे में नजर आए. बैटर का शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर उनसे इतनी तेजी से टकराया कि वे चोट खा बैठे. ऐसे हादसों से बचने के लिए अब जहां कुछ अंपायर हेलमेट पहनने लगे हैं, वहीं कुछ बांह पर सेफ्टी शील्ड पहनकर मैदान में उतरते हैं.
जिम्बाब्वे में हाल ही में नेशनल प्रीमियर लीग के मैच के दौरान बैटर की लापरवाही के कारण अंपायर को चोट आई. दरअसल, SOGO रेंजर्स और रेनबो 1 क्रिकेट क्लब के मैच में रेनबो के बैटर फ्रांसिस सांडे (Francis Sande) ने विनिंग 6 लगाने के बाद सेलिब्रेशन मूड में बैट हवा में उछाल दिया जो सामने खड़े अंपायर के पैर से टकराया. फ्रांसिस के इस लापरवाह रवैये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.
Just wait for the moment when the batter throws the bat towards the umpire Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/g7YQTZNAIh
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) July 31, 2024