काजल मनोहर/जयपुर. डॉक्टर के अनुसार कोई भी बीमारी अचानक से नहीं आती है. हर बीमारी आने से पहले कई तरह के संकेत देती है, लेकिन इसे कोई समझता नहीं है. हार्ट अटैक के मामले में भी यही होता है. हार्ट अटैक अचानक नहीं आ जाता, इसके आने के पहले कई तरह के लक्षण दिखते हैं.
हार्ट स्पेशलिस्ट सुनिल शर्मा ने बताया कि मेहनत करने वाला हर इंसान थकता है. लेकिन जब हर दिन बिना कुछ खास मेहनत किए ही भारी थकान महसूस हो तो थोड़ा संभलने की जरूरत है. वास्तव में यह हार्ट अटैक की दस्तक हो सकती है. दरअसल, जब हृदय की धमनियां कोलेस्ट्रॉल के कारण बंद या संकुचित हो जाती हैं, तब दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और इस कारण हमें बहुत ज्यादा थकान का एहसास होता है.
टखने में बार-बार सूजन
जब शरीर के सभी हिस्सों पर रक्त पहुंचाने के लिए दिल को जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तो हमारी शिराएं खुल जाती हैं और उनमें रह-रहकर सूजन आने लगती है. यह सूजन आमतौर पर पैर के पंजों और टखने में आती है. कभी-कभी होंठों में भी यह सूजन नीली आती है. सूजन के ये लक्षण काफी खतरनाक है, जब महीने में कम से कम दो से तीन बार ऐसी स्थिति बने तो बिना देर किये डॉक्टर को दिखाएं.
जब सीने में जलन होना
यह हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है. सीने में जलन के कई कारण होते हैं. एसिडिटी, खाना हज़म न होना आदि के कारण भी सीने में जलन होती है और खट्टी डकार आने लगती है. लेकिन यह कभी कभार होता है. लेकिन जब यह हार्ट अटैक का सांकेतिक लक्षण हो तो महसूस होगा कि सीने में सिर्फ जलन का ही एहसास नहीं हो रहा बल्कि कुछ अलग तरह से भी महसूस हो रहा है. इसलिए सीने में असहजता पैदा करने वाली जलन से सावधान रहिए.
सांस लेने में दिक्कत होना
एक उम्र के बाद सीढ़ियां चढ़ने में सांस फूलना कोई अनोखी बात नहीं है. लेकिन जब महज 10 सीढ़ियां चढ़ने पर ही हम हांफने लगे या आधा किलोमीटर पैदल चलने में भी सांस लेने में बेचैनी महसूस हो, जब लगे कि हमारे सांस लेने का तरीका बदल रहा है, तो समझ जाइये ये महज सांस का मामला नहीं है इसके तार दिल से जुड़े हो सकते हैं. क्योंकि जब दिल अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता तो फेफड़ों तक इतनी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचती जितनी पहुंचनी चाहिए इसलिए सांस लेने में दिक्कत पैदा होती है.
Tags: Health benefit, Health News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 11:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.