कोटा:- सर्दी की दस्तक के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में चार डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं. डेंगू पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 351 तक पहुंच गया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीज कम आए हैं. पिछले साल डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1829 तक पहुंच गया था. हालांकि इस साल भी लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
गांवों के बजाय शहर में डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ रहा है. बजाय शहर के, सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर एमबीएस अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है. हालांकि चिकित्सा विभाग की टीमें शहर सहित ग्रामीण अंचल के इलाकों में सर्वे कर लार्वा एक्टिविटीज कर रही हैं. लेकिन तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं और डेंगू मरीजों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
पिछले साल के मुकाबले कम मरीज
सीएमएचओ डॉ.जगदीश सोनी ने लोकल 18 को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीज कम आए हैं. पिछले साल डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1829 तक पहुंच गया था. हालांकि इस साल 349 है, लेकिन लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. गांवों के बजाय शहर में डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ रहा है. बजाय शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Kota News: देशभर में बचे हैं मात्र 12 सर्कस, तेजी से बंद होने के पीछे ये है कारण, एक्सपर्ट ने सुनाई अपनी आपबीती
मरीज और परिजनों को किया जा रहा जागरूक
सबसे ज्यादा डेंगू का खतरा कोचिंग इलाकों में देखा जा रहा है. डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर एमबीएस अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों में से बूंदी, बारां और झालावाड़ के निवासी हैं, जबकि आठ मरीज कोटा के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं. खाली पड़े भूखंडों के बारे में नगर निगम को सूचित किया जाता है. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डेंगू का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा 600 से अधिक गड्ढों में एमएलओ डलवाया गया है. तलवंडी, विज्ञान नगर, आरकेपुरम, अनंतपुरा, जवाहरनगर, राजीवगांधी नगर, इंदिरा विहार सहित अन्य इलाकों में एमएलओ डलवाया गया.
Tags: Health News, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:55 IST