भारत गौरव ट्रेन चलने के लिए तैयार, 11 दिन में कराएगी 8 तीर्थस्थानों की सैर, इन 12 स्टेशनों से चढ़ेंगे यात्री

पश्चिम चम्पारण. अगर आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं लेकिन कई अड़चनें आपकी राह रोके हुए हैं तो कोई बात नहीं. अब भारतीय रेलवे आपकी मदद के लिए आगे आया है. वो भारत गौरव ट्रेन लेकर आया है जो आपको एक साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरे 11 तीर्थ स्थानों की सैर एक साथ कराएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ‘देखो अपना देश’ के तहत “भारत गौरव” ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन अलग राज्यों में चलायी जा रही है. बिहार को भी इसकी सौगात मिली है.

कटिहार स्टेशन पर सीनियर टूरिज्म अधिकारी बिस्वरंजन साह ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया तीर्थ यात्रियों के लिए ये 10 रात और 11 दिन स्पेशल पैकेज होगा. इसमें यात्रियों को शिर्डी औऱ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. खास बात यह है कि भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% की रियायत भी दे रहा है.

भारत गौरव ट्रेन के स्टॉपेज
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन के बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है. यहां से यात्रियों को लेकर ये अपने टूर पर रवाना हो जाएगी.

इन तीर्थस्थलों की सैर
भारत गौरव ट्रेन तीर्थ स्थलों उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्रीओंकारेश्वरज्योतिर्लिंग ), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर ) , सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ), शिर्डी (साई बाबा दर्शन ), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर ) के दर्शन कराते हुए 3 सितंबर को वापस लौटेगी.

बुकिंग के लिए संपर्क करें
भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी हैं. स्लीपर क्लास का शुल्क 20899( बीस हज़ार आठ सौ निन्यानबे) रुपए प्रति व्यक्ति और 3rd टियर AC का शुल्क 35795( पैंतीस हज़ार सात सौपंचानबे)रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. पर्यटक, यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए पटना में आईआरसीटीसी के ऑफिस का दौरा कर सकते हैं या फिर 8595937731, 8595937732 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Champaran news, Latest railway news, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights