सीकर. बाबा श्याम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल रेल फिर से शुरू हो गई है. ये ट्रेन जयपुर जंक्शन पर आवश्यक कार्य के कारण पिछले 2 माह से बन्द थी. ट्रेन दोबारा शुरू होने से खाटूश्याम जी आने वाले श्याम भक्तों को मदार से सीधी ट्रेन मिल जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया जयपुर जंक्शन पर चल रहे काम के कारण आरपीसी में गुड्स ट्रेनों को रास्ता देने के लिए मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन बन्द कर दी गयी थी. अब ये ट्रेन दोबारा शुरू की जा रही है. ये ट्रेन 43 ट्रिप करेगी.
ट्रेन का टाइम और रूट
मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन सुबह 4.30 बजे मदार से रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, रेनवाल होते हुए 6.17 बजे बधाल पहुंचेगी. यहां दो मिनट का ठहराव लेकर 6.19 बजे वाया रींगस होते हुए रेवाड़ी 10.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में दोपहर 3.30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर वाया रींगस होते हुए शाम 6.50 बजे बधाल स्टेशन पहुंचेगी. यहां दो मिनट का ठहराव कर वाया फुलेरा होकर रात में मदार पहुंचेगी.
परेशान थे भक्त
मदार रेवाड़ी मदार स्पेशल ट्रेन दोबारा शुरू होने से खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं और आस पास के गांवों के डेली अपडाउन पैसेंजर को बहुत फायदा मिलेगा. ट्रेन बंद होने से खाटू आने वाले श्रद्धालु परेशान थे. खाटूश्याम जी में अभी रेलवे स्टेशन नहीं है. इसलिए भक्तों को रींगस होकर खाटूश्याम जी आना पड़ता है.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 17:28 IST