भागलपुर. 22 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए भागलपुर में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इस साल नयी व्यवस्था देखने मिलेगी. कांवड़ियों को बारिश से बचाने के लिए रेन शेल्टर बनाए जा रहे हैं. ये आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे.
अभी तक यहां लगने वाले श्रावणी मेले में धांधी बेलारी में सिर्फ टेंट लगाया जाता था. लेकिन इस बार धांधी बेलारी में 200 बेड की टेंट सिटी और 500 बेड का अत्याधुनिक रेन शेल्टर होम बनाया गया है. इसमें कांवड़ियों को विशेष सुविधा मिलेगी.
शेल्टर में एसी कैंटीन सब कुछ
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कांवड़ियों को असुविधा न हो इसलिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसमें कैंटीन, पंखा, शौचालय, एसी, पार्किंग समेत कई तरह की व्यवस्था रहेंगी. कांवड़िए यहां पर विश्राम कर पाएंगे. वीआईपी कांवड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इस रेन शेल्टर में लॉकर भी रहेंगे, ताकि कांवड़ियों का सामान सुरक्षित रहे.
सुविधायुक्त रेन शेल्टर
हर वर्ष श्रावणी मेले में लाखों कांवड़िए यहां से जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम के लिए जाते हैं. इसकी दूरी लगभग 105 किलोमीटर है. ये पूरी यात्रा पैदल तय की जाती है. जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में सुल्तानगंज में अपनी ड्यूटी बढ़ा दें. कोशिश ऐसी रहे कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. हर जगह माइक की व्यवस्था की जाए ताकि अनाउंसमेट आसानी से करा पाएं. रेन शेल्टर में इस साल किसी से शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन संभव है कि अगले साल से न्यूनतम शुल्क लिया जाए. इस वर्ष कावंड़ियों को निःशुल्क ठहरने का मौका मिलेगा. यह रेन शेल्टर धांधी बेलारी के पास बनाया गया है. यहीं टेंट सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है. यहां पर करीब एक बार मे 500 कावड़ियों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी.
Tags: Bhagalpur news, Local18, Sawan somvar
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 23:57 IST