क्या मानसून में हिमाचल आना सुरक्षित? जान लें ये जरूरी बातें, होटल भी दे रहे अच्छा डिस्काउंट

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान पर्यटन कारोबार ठप पड़ जाता है. पर्यटक जहां हिमाचल आने से किनारा करते हैं, वहीं कुछ लोग पहले से करवाई विभिन्न प्रकार की बुकिंग भी कैंसल कर देते हैं. लेकिन, अब कुछ ही हफ्तों में मानसून जाने वाला है और पर्यटक बिना किसी डर के हिमाचल का रुख कर सकते हैं.

यदि आप भी हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हिमाचल आने से पहले यह बातें जरूर जान लेनी चाहिए. कब तक पर्यटक हिमाचल का रुख कर सकते हैं और इसे लेकर पर्यटन कारोबारी क्या कहते हैं? इसके अलावा मानसून के प्रदेश से जाने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र का क्या कहना है?

क्या कहते हैं पर्यटन कारोबारी
पर्यटन कारोबारियों की मानें तो हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए एकदम सुरक्षित है. पर्यटक हिमाचल का रुख कर सकते हैं. मौजूदा समय में भी पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं और होटलों में भी करीब 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है. बता दें कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटलों में इस दौरान अच्छे खासे डिस्काउंट चल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने भी अपने हॉस्टलों में 15 सितंबर तक पर्यटकों को 40 प्रतिशत तक छूट दी है.

सितंबर माह के अंत में जाएगा मानसून
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने Local 18 से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश से मानसून के रवाना होने में थोड़ा समय लग सकता है. अमूमन हिमाचल से मानसून 15 सितंबर के बाद या सितंबर माह के अंत तक रवाना होता है. इसके मद्देनजर अभी मानसून के जाने में करीब 3 सप्ताह का समय है. इसके अलावा मौजूदा समय में किसी भी प्रकार के फ्लैश फ्लड की चेतावनी नहीं है, यदि बारिश के चलते ऐसी कोई स्थिति बनती है, तो इसे लेकर समय समय पर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं.

मानसून में सामने आती है डराने वाली तस्वीरें
पहाड़ों में मानसून के दौरान भूस्खलन, बादल फटने, फ्लैश फ्लड और पेड़ गिरने की घटनाओं से पर्यटकों में अक्सर डर का माहौल बना रहता है. वहीं, मानसून के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं, जो डराने वाली होती हैं. यह सभी घटनाएं कहीं न कहीं पर्यटकों को हिमाचल का रुख करने से रोकती हैं. हालांकि, हिमाचल प्रदेश सरकार और प्रशासन सभी स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए इस दौरान पुख्ता इंतजाम भी किए जाते हैं.

Tags: Himachal Tourist, Local18, Shimla News

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights