मनमोह लेगी यूपी के इस पार्क की खूबसूरती, गार्डन के अंदर जलीव जीव बने हैं आकर्षण का केंद्र

सुलतानपुर: अगर आप सुलतानपुर आए हैं और घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अमहट पार्क आपकी इस इच्छा को पूरी करने के लिए बिल्कुल तैयार है. यह पार्क उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बनाया गया है, जो अपनी खूबसूरती को बखूबी बयां कर रहा है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

यहां लोग आकर अपने मस्तिष्क को तरो ताजा करते हैं और और यहां के दृश्य को देखकर सब मन मोहित हो जाता है. इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले, लोगों को बैठने के लिए सीट और व्यायाम करने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध है. साथ ही पार्क के अंदर कई तरह के ऐसे फूल के पौधे लगाए गए हैं, जिसमें साल भर फूल खिलते रहते हैं. पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद ही खूबसूरत है.

पानी में तैरते जलीय जीव बने आकर्षण का केंद्र
इस पार्क में जलीय जीवों की भी व्यवस्था की गई है, जो पर्यटकों के मन को मोहने का काम करते हैं. पानी में तैरते हुए बत्तख आदि पार्क की खूबसूरती को बयां करते हैं. पार्क में घूमने आए लोग अपने साथ लाई आदि खाने की चीजें लाते हैं, जो जलीय जीवों को खिलाकर उनकी हठखेलियों का अनोखा आनंद प्राप्त करते हैं.

यहां लिखे वाक्य पर्यटकों को करते हैं प्रभावित
इस पार्क में कुछ ऐसे नीति वाक्य लिखे गए हैं, जो पार्क में आए हुए पर्यटकों को प्रभावित करते हैं. जैसे मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता है. दूसरों को धोखा देना स्वयं को धोखा देना है. ऐसे वाक्य पार्क की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं.

पार्क में अतिथि गृह भी है मौजूद
अमहट पार्क में राइफल क्लब के नाम से एक अतिथि गृह भी मौजूद है. जहां अतिथियों के रुकने की उचित व्यवस्था की जाती है. आपको बता दें कि इस राइफल क्लब अतिथि गृह की स्थापना पार्क के अंदर 2007 में की गई थी.

Tags: Local18, Sultanpur news, Tourist Places, Tourist spots

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights