आसमान से भी देख सकते हैं ताजमहल की खूबसूरती, दिखता है सुंदर नजारा, जानें कितनी है टिकट

हरिकांत शर्मा: ताजमहल के लिए सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं, बल्कि विदेशी दीवाने हैं. सुबह हो, शाम या रात, ताजमहल हमेशा हद से ज्यादा सुंदर दिखाई देता है. ताजमहल देखने का प्लान बना रहे हैं तो अनसुनी जानकारी जान लें. वो यह है कि आप आसमान से भी ताजमहल की खूबसूरती को निहार सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे होगा और आपको इसके लिए कितने की टिकट लेनी होगी.

आगरा में हॉट एयर बैलून राइड  
अब ताजमहल को देखने का अनुभव बदलने जा रहा है. जी हां, अक्टूबर के महीने से ताजमहल के नजदीक हॉट एयर बैलून राइड शुरू हो रही है. ताजमहल के आसपास हॉट एयर बैलून का आनंद उठाया जा सकता है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. यह उड़ान अक्टूबर महीने में शुरू होगी. हॉट एयर बैलून कंपनी को एयर ट्रैफिक कंट्रोल अथॉरिटी से एनओसी भी मिल गई है.

विदेशी पर्यटक भी होंगे आकर्षित
हॉट एयर बैलून राइड देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित करेगी. प्रति पर्यटक तकरीबन ₹25000 टिकट रहेगी. विदेशी पर्यटकों के लिए यह नए आकर्षण का केंद्र होगा. मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने के निर्देश दिए थे. आगरा विकास प्राधिकरण ने स्काई वोल्टेज कंपनी से करार किया था. पहली उड़ान बतौर ट्रायल फरवरी में ताज महोत्सव के दौरान की गई. कंपनी के लिए यह घाटे का सोदा साबित हुआ, जिसके बाद कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए. मंडलायुक्त के निर्देश पर अब दोबारा कवायत शुरू की है.

आगरा में हॉट एयर बैलून की टिकट
अक्टूबर से मार्च का महीना पर्यटन सीजन रहता है. एक बैलून में 6 पर्यटक उड़ान भर सकते हैं. प्रति पर्यटक तकरीबन ₹25000 टिकट रहेगा. आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों को हॉट एयर बैलून से लुभाये जाने का प्रयास किया जा रहा है. कंपनी का फोकस विदेशी पर्यटकों पर ज्यादा है. विदेशी पर्यटकों से डॉलर में भी भुगतान लिया जा सकता है. साल में सिर्फ 6 महीने ही हॉट एयर बैलून की उड़ान होगी.

Tags: Agra news, Local18, Travel 18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights