OPPO Reno12 5G Series to Launch on July 12 Know Specifications

OPPO ने आज घोषणा की है कि वह 12 जुलाई 2024 को भारत में OPPO Reno12 5G सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसमें Reno12 5G और Reno12 Pro 5G शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि Reno12 सीरीज पावरफुल एआई फीचर्स, मजबूत ड्यूराबिलिटी और शानदार डिजाइन के साथ यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए डिजाइन की गई है। यहां हम आपको OPPO Reno12 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OPPO Reno12 Series Price

OPPO Reno12 सीरीज लॉन्च के बाद Flipkart, OPPO इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी। कीमत की जानकारी अगले हफ्ते स्मार्टफोन्स के लॉन्च पर पता चलेगी।

OPPO Reno12 5G, OPPO Reno12 Pro 5G Specifications

OPPO Reno12 Pro 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और Reno12 5G में गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ क्वाड-माइक्रो कर्व्ड इनफिनिट व्यू डिस्प्ले है। दोनों मॉडलों में 43° क्वाड-माइक्रो कर्व के साथ 6.7 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1.69 मिमी साइड बेजेल्स हैं। 10-बिट पैनल 1.07 बिलियन कलर डिस्प्ले करते हैं, जो 1200 निट्स तक पीक एचडीआर ब्राइटनेस के साथ ज्यादा रोशनी में भी बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं।

दोनों स्मार्टफोन गिरने और झटकों से बचाव के लिए स्पंच से प्रेरित ऑल-राउंड अर्मर प्रोटेक्शन से लैस हैं। हाई पावर एलॉय फ्रेमवर्क एक मजबूत और कॉरिशन प्रतिरोधी बिल्ड प्रदान करता है जो कि एयरोस्पेस क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है। दोनों स्मार्टफोन स्पीकर, यूएसबी-सी पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे जैसे कंपोनेंट के साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP65-रेटिंग से लैस हैं। Reno12 Pro 5G को SGS द्वारा प्रीमियम परफॉर्मेंस 5 स्टार मल्टी-सीन सिक्योरिटी के लिए टेस्ट किया गया है जो अन्य फीचर्स के बीच पानी और शॉक प्रतिरोध को कवर करता है। Reno12 में SGS परफॉर्मेंस 5 स्टार मल्टीसीन परफॉर्मेंस है जिसमें आंखों की थकान को कम करने के लिए लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री स्क्रीन शामिल है।

OPPO Reno12 Pro 5G भारत में सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन में उपलब्ध होगा। वहीं Reno12 तीन कलर्स सनसेट पीच, मैट ब्राउन और एस्ट्रो सिल्वर में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन VoWiFi पर लैग-फ्री वॉयस कम्युनिकेशन और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ स्मार्ट नेटवर्क चयन प्रदान करते हैं। OPPO Reno12 सीरीज में 4nm MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर के साथ MediaTek APU 655 दिया गया है जो कि AI परफॉर्मेंस चालू करने के साथ AI क्लियर फेस, AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी और AI इरेजर 2.0 आदि का सपोर्ट करता है। दोनों मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। बैटरी सिर्फ 46 सेकेंड में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

OPPO Reno12 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा, 2x पोर्ट्रेट जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो Samsung JN5 कैमरा और 8 मेगापिक्सल IMX 355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस और 90° FOV के साथ 50 मेगापिक्सल JN5 कैमरा दिया गया है। Reno12 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा, 2 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल IMX 355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल GC32E2 कैमरा दिया गया है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights