LinkedIn AI Powered Features Released Job Search Resume Assistance and More All Details

तेजी से वर्कफोर्स में हो रहे बदलाव को देखते हुए प्रोफेशनल्स और एम्प्लॉयर्स को मदद करने के लिए, LinkedIn ने AI-पावर्ड टूल का पूरा सूट लॉन्च किया है, जो कंपनी के दावे अनुसार प्रोडक्टिविटी और सक्सेस को बढ़ावा देगा। सूट आज से दुनिया भर के प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस सूट में कई फीचर्स शामिल हैं, जैसे AI-पावर्ड जॉब सर्च, बायोडाटा और कवर लेटर असिस्टेंस, पर्सनलाइज्ड लर्निंग, Ai-ड्रिवन एक्सपर्ट असिस्टेंस और रिक्रूटर्स, मार्केटर्स और छोटे बिजनेस के लिए एडवांस टूल्स जैसे फीचर्स।

LinkedIn ने एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए अपने नए AI-पावर्ड फीचर्स की विस्तार से जानकारी दी। नया AI फीचर सूट अब प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नौकरी चाहने वाले अब अपनी सर्च को कारगर बनाने के लिए लिंक्डइन के AI-पावर्ड जॉब एक्सपीरिएंस का लाभ उठा सकते हैं। जॉबसीकर कोच यूजर्स को आसान भाषा में पूछकर जॉब सर्च करने की सुविधा देगा, उदाहरण के लिए, “मेरे लिए दिल्ली में एक रिमोट मार्केटिंग जॉब सर्च करें जो कम से कम XXXXX रुपये सैलेरी देती हो।” इसके अलावा, पर्सनलाइज्ड कवर लेटर सजेशन के साथ-साथ Resume (CV) को और बेहतर बनाने के सुझाव से उम्मीदवारों भीड़ में अलग दिखाई दे सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि 2030 तक वर्कप्लेस स्किल फील्ड में 68 प्रतिशत बदलाव का अनुमान है, जिसके चलते LinkedIn ने पर्सनलाइज्ड लर्निंग एन्हांसमेंट पेश किया है। यह पायलट प्रोग्राम लिंक्डइन लर्निंग पर इंडस्ट्री के लीडर्स से इंस्टेंट, AI-पावर्ड सजेशन प्रदान करता है, जो प्रेक्टिकल, कस्टमाइज्ड इनसाइट्स प्रदान करता है। प्रीमियम ग्राहक रियल-टाइम में लिंक्डइन कोर्स के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं, कंटेंट समरीज और टॉपिक स्पष्टीकरण के बारे में पूछ सकते हैं।

लिंक्डइन ने बिजनेस के लिए भी कई नए फीचर्स जारी किए हैं। कंपनी का नया Recruiter 2024 अब ग्लोबल लेवल पर अंग्रेजी भााषा में उपलब्ध है। छोटे बिजनेस प्रीमियम कंपनी पेजों से लाभ उठा सकते हैं, जिन्हें AI-गाइडिड मैसेजिंग और कस्टम CTA के साथ ग्रोथ बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *