Apple iOS 18 With Game Mode More Customization on Home Screen Control Center Privacy Features Announced All Details

Apple ने सोमवार को हुए WWDC इवेंट में iPhone के लिए अपने लेटेस्ट iOS 18 वर्जन को पेश किया। कंपनी ने लेटेस्ट अपग्रेड को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि नया वर्जन डिवाइस के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएगा। नए iOS 18 में पहले से अधिक कस्टमाइजेबल होमस्क्रीन मिलेगी, जिसमें आप Android के समान ऐप आइकन को होमस्क्रीन पर जहां चाहें वहां सेट कर सकते हैं। कंट्रोल सेंटर भी पहले से अधिक एडवांस हो रहा है, जिसमें आपको स्वाइप करने के लिए एक से ज्यादा पेज मिलेंगे। इसके चलते आप कंट्रोल सेंटर में अपने पसंद के ज्यादा से ज्यादा शॉर्टकट्स टॉगल्स को सेट कर सकेंगे। कंपनी ने iOS 18 में गेम मोड को भी जोड़ा है, जो गेमिंग की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का काम करता है। नीचे iOS 18 के सभी फीचर्स को विस्तार से बताया गया है।

Apple ने WWDC में iOS 18 से पर्दा उठा दिया है। प्री-रिकॉर्डेड कीनोट के जरिए कंपनी ने अपकमिंग iOS अपग्रेड के सभी फीचर्स के बारे में बताया। नए वर्जन में कई बड़े जुड़ाव हैं और साथ ही परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया गया है। कस्टमाइजेशन के मामले में Apple ने iOS 18 को काफी बदला है। सबसे बड़ा बदलाव होमस्क्रीन में हुआ है, जहां आप ऐप आइकन्स को अपनी मजरी के हिसाब से स्क्रीन पर कहीं भी रख सकेंगे। इसके अलावा, कंट्रोल सेंटर में एक से ज्यादा पेज मिलेंगे, जिसके चलते आप ज्यादा से ज्यादा शॉर्टकट टॉगल्स को एक्सेस कर सकेंगे।

प्राइवेसी पर भी फोकस किया गया है। iOS 18 में आप अपने पंसद के किसी भी ऐप पर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा, नए वर्जन में यूजर्स के हाथ में कंट्रोल होगा कि थर्ड-पार्टी ऐप्स किन कॉन्टैक्ट्स को एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने Messages ऐप में भी कुछ नए एडिशन किए हैं। इसमें यूजर्स टैपबैक (Tapback) रेस्पॉन्स में किसी भी इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, इसमें बोल्डिंग, अंडरलाइनिंग, स्ट्राइकथ्रू और इटैलिकाइजिंग के लिए नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन मिलेंगे।

Apple iPhone यूजर्स को लंबे समय से सैटेलाइट मैसेजिंग का इंतजार था और कंपनी ने आखिरकार इस फीचर को iOS 18 के साथ पेश कर दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि वह सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेजने की अनुमति देने के लिए iPhone के सैटेलाइट कम्युनिकेशन का भी विस्तार कर रही है। वहीं, मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि iOS 18 के साथ Messages में RCS आ रहा है।

WWDC में Apple ने बताया कि iOS 18 के साथ Photos ऐप में भी बड़े सुधार हुए हैं। इसमें फेस सॉर्टिंग, क्विक एक्सेस के लिए कलेक्शन को टॉप पर पिन करने की क्षमता शामिल आदि शामिल हैं। Apple के बिल्ट-इन Mail ऐप में पहले से बेहतर कैटेगराइजेशन और ट्रांजेक्शन, प्रोमोशन व अपडेट के लिए Gmail जैसा ऑटोमेटिक सॉर्टिंग फीचर शामिल किया गया है। इसके अलावा, Maps ऐप पहले से ज्यादा डिटेल्ड टोपोग्राफिकल मैप्स प्रदान करेगा, जो कथित तौर पर हाइकर्स के लिए उपयोगी साबित होगा।

Wallet ऐप यूजर को फोन नंबर या ई-मेल एड्रेस एक्सचेंज किए बिना Apple Cash को एक्सचेंज करने की सुविधा देगा। इसके लिए यूजर को बस अपने फोन एक साथ टैप करने होंगे। iPhone में गेम मोड भी आ रहा है, यह हाई परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करेगा। यह AirPods और गेम कंट्रोलर को अधिक रेस्पॉन्सिव बनाने का भी दावा करता है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *