itel Color Pro 5G: भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
itel Color Pro 5G की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। फोन को केवल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर वेरिएंट्स – Lavendary Fantasy और River Blue में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
itel Color Pro 5G में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें IVCO (itel Vivid Color) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन को धूप में ले जाने पर इसके रियर पैनल का कलर बदल जाता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल शूटर मिलता है। Color Pro 5G में 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह MediaTek Dimensity 6080 SoC पर काम करता है। रैम को 6GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह वर्तमान में Android 13-बेस्ड UI के साथ आता है। फोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से अनलॉक किया जा सकता है।
itel Color Pro 5G: डिजाइन, डिस्प्ले
itel Color Pro 5G में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है। बैक पैनल टेक्स्चर्ड है, जिसपर उंगलियों के निशान दिखाई नहीं देते है। इसमें एक रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जसे itel IVCO (itel Vivid Color) बोलती है। यह तकनीक सूरज की रोशनी या यूवी लाइट पड़ने पर बैक पैनल के रंग को पिंक कलर में बदल देती है। यूं तो यह कोई प्रैक्टिकल फीचर नहीं है, लेकिन इतनी कम कीमत में इसका शामिल होना एक अच्छा एड-ऑन है। 190 ग्राम वजन के साथ यह भले ही हल्का ना हो, लेकिन वजन को बराबर बांटने का काम अच्छे से किया गया है, जिसके चलते यह हाथ में ज्यादा भारी महसूस नहीं होता। कुछ ऐसा ही बनावट के साथ भी है, जहां 8mm मोटाई के साथ यह स्लिम दिखाई देता है।
डिस्प्ले के चारों ओर अपेक्षाकृत मोटे बेजल्स और नीचे बड़ी चिन है, लेकिन बजट स्मार्टफोन होने के नाते यह अपेक्षित था। सेल्फी कैमरा को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर फिटर किया है। सामने की ओर से यह एक बजट स्मार्टफोन लगता है, लेकिन पीछे से इसका डिजाइन आपको मिड-रेंज डिवाइस की फील देगा। फ्रेम में भी प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जिसके राइट में वॉल्यूम रॉकर्स के साथ पावर बटन है, जो फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फिंगरप्रिंट सटीक और फास्ट था। सभी बटन की प्लेसमेंट सही है, जहां तक पहुंचने के लिए मुझे ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। लेफ्ट साइट में सिम ट्रे है, जिसमें दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फ्रेम में नीचे टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक के साथ एक स्पीकर ग्रिल मौजूद है। कुल मिलाकर, itel Color 5G की कीमत को देखते हुए मुझे इसका डिजाइन अच्छा लगा। फोन पतला, हल्का होने के साथ मजबूत लगता है और हाथ में एक किफायती फोन की फील नहीं देता है।
इसका 6.6-इंच स्क्रीन साइज कंटेंट देखने के लिए पर्याप्त बड़ा है। हालांकि, यहां itel को HD+ के बजाय FHD+ रिजॉल्यूशन का इस्तेमाल करना चाहिए था। फिर भी, ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग में मुझे डिस्प्ले परफॉर्मेंस औसत से ऊपर लगी। कहीं-कहीं मुझे कलर्स थोड़े फीके नजर आए। यहां आपको कलर सेटिंग्स बदलने का ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन आप कलर टेंप्रेचर को कूल या वॉर्म में बदल सकते हैं। पैनल 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से स्क्रोल करने में स्मूथ ट्रांजिशन दिखाई देते हैं। रिफ्रेश रेट सेटिंग्स में 60Hz, 90Hz के साथ एक ऑटो एडजस्ट ऑप्शन भी मिलता है, जो स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को 60Hz और 90Hz पर अपने आप बदलता है। Color Pro 5G के डिस्प्ले के पीक ब्राइटनेस लेवल की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मेरे टेस्ट में मैंने पाया कि इसने इन्डोर में अच्छा परफॉर्मेंस किया, लेकिन तेज धूप में कंटेंट देखने में मुझे थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
itel Color Pro 5G: परफॉर्मेंस
itel Color Pro 5G में आपको बजट कीमत में MediaTek Dimensity 6080 SoC की दमदार पावर मिलती है। चिपसेट मार्केट में मौजूद कुछ पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन में भी मिलता है। 6nm प्रोसेस पर बना यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर रोजमर्रा के टास्ट बड़े आराम से संभालता है। ऐप लोडिंग फास्ट थी और कई ऐप्स को एक साथ चलाए रखने पर भी ट्रांजिशन में किसी प्रकार का लैग देखने को नहीं मिला। इसमें 6GB फिजिकल रैम मिलती है, जिसे मेमरी फ्यूजन टेक्नॉलजी के जरिए वर्चुअली 6GB तक और बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद आपके पास कुल 12GB रैम होगी। मैंने बिना वर्चुअल रैम के फोन को टेस्ट किया और अपनी पूरी टेस्टिंग के दौरान मुझे वर्चुअल रैम को इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
Color Pro 5G ने मेरे द्वारा किए Geekbench टेस्ट में सिंगल-कोर टेस्ट में 739 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2053 स्कोर हासिल किया। वहीं, AnTuTu बेंचमार्क टेस्टिंग में इसने 434365 स्कोर प्राप्त किया। निश्चित तौर पर 10,000 रुपये की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के लिए यह अच्छा स्कोर है। हालांकि, स्कोर स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस नहीं दर्शाते। Color Pro 5G कैजुअल गेमिंग के लिए अच्छा है, लेकिन जैसे ही मैंने Call of Duty: Mobile और BGMI जैसे ग्राफिक्स इंटेसिव गेम्स ओपन किए, फोन ने स्ट्रगल करना शुरू कर दिया। यहां वर्चुअल रैम ने भी मेरी ज्यादा मदद नहीं की। यूं तो ये दोनों गेम्स लो सेटिंग्स में आराम से चले, लेकिन कई बार मुझे भारी फ्रेम ड्रॉप देखने को मिले, जिसने मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम का मजा किरकिरा किया। हालांकि, Asphalt सहित कुछ ग्राफिक्स डिमांडिंग गेम्स खेलने में मुझे कोई समस्या नहीं हुई। अच्छी बात यह है कि करीब 1 घंटे की लगातार गेमिंग के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ। कुल मिलाकर, Color Pro 5G हार्डकोर गेमर्स के लिए नहीं बना है, लेकिन यदि आप कैजुअल गेमर हैं, तो यह आपको निराश नहीं करेगा।
itel Color Pro 5G: कैमरा
Infinix Color Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ के लिए 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। इसमें बैक में क्वाड LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में डुअल LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।
दिन की रोशनी में मेन सेंसर से औसत से ऊपर क्वालिटी की तस्वीरें कैप्चर होती हैं। सैंपल तस्वीरें शार्प थीं, लेकिन बैकग्राउंड के ऑब्जेक्ट पर डिटेल्स की कमी दिखाई दी। अच्छी बात यह थी कि डे लाइट में ली गई तस्वीरों में कलर नेचुरल आएं, लेकिन यहां भी कैमरे की कंसिस्टेंसी से मुझे थोड़ा नाराज किया। कुछ लाइटिंग कंडिशन में आपको एक परफेक्ट पिक्चर लेने के लिए दो से तीन शॉट्स कैप्चर करने पड़ सकते हैं। हालांकि, तस्वीरें सीधा सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक थीं। वहीं, डायनामिक रेंज का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक था। कुछ शॉट्स में बैकग्राउंड ओवर एक्सपोज हो रहा था, तो कुछ में हाइलाइट्स दबे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन ऐसा कभी-कभी हुआ। कैमरा ने सब्जेक्ट के किनारों को अच्छी तरह से परखा, जिससे ज्यादातर पोर्ट्रेट शॉट्स में बोके नेचुरल लगा। सेटअप में मैक्रो मोड कमी महसूस हो सकती है, लेकिन यहां फोन में एक 50MP कैमरा मोड मिलता है, जो मैक्सिमम रिजॉल्यूशन में तस्वीरें कैप्चर करता है। इन तस्वीरों को मैंने क्रॉप किया और यहां डिटेल्स में बेहद मामूली कमी के साथ मुझे अच्छे मैक्रो शॉट्स मिले।
कम रोशनी में भी प्राइमरी कैमरा औसत से ऊपर परफॉर्म करता है। इन्डोर में, तस्वीरें लेते समय व्यूफाइंडर में नॉयस दिखाई देती है, लेकिन शॉट कैप्चर करने के बाद सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग से नॉयस को हटा दिया गया। हालांकि, इससे कई बार तस्वीर से डिटेल्स भी वॉशआउट हो गईं। लो-लाइट में भी तस्वीरों में डायनामिक रेंज कंसिस्टेंट नहीं थी। वहीं, तस्वीरों में रंग भी ओवर सैचुरेटेड थे। हालांकि, बेसिक एडिटिंग के साथ लो-लाइट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जाने के लिए तैयार हो गईं।
यदि आप डिफॉल्ट मोड पर नाइट शॉट्स से खुश नहीं हैं या आप रात के समय आर्टिफिशियल लाइट से भरी किसी जगह पर तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं, तो आप नाइट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो डायनामिक रेंज, डिटेल्स और शार्पनेस को बढ़ाकर तस्वीरों में अच्छा सुधार करता है।
दिन के उजाले में ली गई सेल्फी अच्छी आईं। चेहरे पर नेचुरल टोन थी और डिटेल्स की कमी भी नहीं थी। पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन भी सटीक था। वहीं, रात के समय आर्टिफिशियल लाइट के साथ लिए गए शॉट्स भी औसत से ऊपर थे। यदि लाइट में कमी होती है, तो उसकी भरपाई इसमें मौजूद डुअल LED फ्रंट फ्लैश करता है। फ्लैश के साथ शॉट्स को कुछ हद तक बेहतर बनाया जा सकता है। हालांकि, कई बार शॉट्स में नॉयस कैप्चर हुई, लेकिन ज्यादातर शॉट्स डायनामिक रेंज के साथ अच्छे थे। सेल्फी में नाइट मोड उपलब्ध नहीं था।
फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेंसर से मैक्सिमम 2K 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। डे लाइट और इंडोर लाइट के साथ कैप्चर किए गए वीडियो औसत थे। वीडियो में डिटेल्स की कमी नहीं थी, लेकिन शॉट्स काफी अस्थिर थे। साथ ही व्यूफाइंडर के साथ-साथ कैप्चर किए गए वीडियो में जिटर भी देखने को मिला।
itel Color Pro 5G: सॉफ्टवेयर, बैटरी
itel Color Pro 5G Android 13 पर बेस्ड itel OS 13 कस्टम स्किन पर चलता है। पहले बूट में मुझे इसमें भरपूर ब्लोटवेयर्स देखने को मिलें, जिनमें से ज्यादातर को हटाया जा सकता था। थोड़ी देर के इस्तेमाल में ही मुझे इसमें नेटिव ऐप्स ने नोटिफिकेशन्स से स्पैम कर दिया। हालांकि, कुछ ऐप्स को डिसेबल करने से यह समस्या भी खत्म हो गई। बजट स्मार्टफोन होने के चलते मैं इसकी अपेक्षा कर रहा था। यदि आप पहले से itel स्मार्टफोन यूजर रहे हैं, तो आपके लिए UI में कुछ नया नहीं है और यदि आप किसी अन्य स्मार्टफोन से स्विच करते हैं, तो भी आपको इसके UI को अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
itel Color Pro 5G में 5000mAh क्षमता की बैटरी यूनिट मिलती है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, कॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग सहित रोजमर्रा के कामों के साथ फोन आराम से लगभग डेढ़ दिन चला। हालांकि, बजट सेगमेंट में प्रतियोगिता करीब दो दिन निकाल देते हैं। हमारे HD वीडियो लूप टेस्ट में Color Pro फुल चार्ज में करीब 17 घंटे 36 मिनट चला, जो औसत से ऊपर परफॉर्मेंस है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और बॉक्स में आपको इसी क्षमता की चार्जिंग ब्रिक भी मिलती है। इसके साथ फोन 30 मिनट में शून्य से 38 प्रतिशत, एक घंटे में 75 प्रतिशत और 1 घंटे 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हुआ।
itel Color Pro 5G: क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
itel Color Pro 5G 9,999 रुपये की कीमत में इस सेगमेंट में एक अच्छा दावेदार है। डिजाइन के मामले में इसका कलर चेजिंग पैनल प्रतिद्वंदियों से थोड़ा अलग खड़ा करता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह मेरे सभी टेस्ट्स में खरा उतरा। इसका बड़ा डिस्प्ले OTT कंटेंट देखने के लिए अच्छा है। वहीं, डेलाइट फोटोग्राफी के लिए कैमरा सेटअप अच्छा है। हालांकि, बैटरी बैकअप ने मुझे थोड़ा निराश किया। यदि आप लीग से हटकर डिजाइन में कुछ अच्छे टच पसंद करते हैं या आप एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतर ऑप्शन की तलाश में हैं, तो itel Color Pro 5G आपका साथ निभा सकता है। हालांकि, यदि आपकी तलाश एक बेहतर कैमरा फोन है और साथ ही आप कंटेंट को बिना ईयरफोन्स के देखना पसंद करते हैं, तो आप हाल ही में लॉन्च हुए itel S24 की ओर भी नजर डाल सकते हैं।