Vistara ने बीते साल अपने क्लब विस्तारा मेंबर्स के लिए फ्लाइट के दौरान स्टैंडर्ड वाई-फाई की शुरुआत की थी। बीते हफ्ते कंपनी ने Boeing 787-9 ड्रीमलाइनर और Airbus A321neo एयरक्राफ्ट में यात्रा करने वाले सभी इंटरनेशनल ग्राहकों के लिए फ्लाइट के दौरान 20 मिनट की स्टैंडर्ड वाई-फाई प्रदान करने की शुरुआत की है, जो भारतीय विमान में पहली बार है।
Tata के नेल्को नेटवर्क प्रोडक्ट्स लिमिटेड (NNPL) द्वारा प्रदान की गई और पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉर्पोरेशन द्वारा ऑपरेटेड इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल की पेशकश करती है, शुरुआती ऑफर में यह मैसेजिंग ऐप्स तक सीमित थी।
ग्राहक इंटरनेशनल लेवल पर जारी क्रेडिट कार्ड के अलावा, भारतीय क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी उपलब्ध प्लान खरीदकर अपने वाई-फाई अनुभव को बेहतर कर सकते हैं। भारतीय क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी पूरी करने के लिए ग्राहकों को अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से लिंक ईमेल एड्रेस पर ट्रांजेक्शन ओटीपी मिलने के अपने एक्टिव सेशन के 20 मिनट के अंदर प्लान खरीदना होगा।
कई इन-फ्लाइट वाई-फाई प्लान हैं। क्लब विस्तारा के मेंबर्स के लिए पहले प्लान की कीमत 372.74 रुपये/ USD 4.95 है, मैसेजिंग ऐप्स (वॉट्सऐप, मैसेंजर, iMessage और इसी प्रकार की सर्विस) के लिए स्टैंडर्ड अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है। अन्य प्लान में एम्बेडेड ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अनलिमिटेड डाटा के साथ कंटेंट के लिए 1577.54 / USD 20.95 का सर्फ प्लान शामिल है। स्ट्रीम प्लान सभी साइट पर 2707.04 रुपये/ USD 35.95 में अनलिमिटेड डाटा स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।