HMD 225 4G could Launch Soon, Design, Colour, Specifications Leaked

मोबाइल के नए ब्रांड्स में शामिल HMD का 225 4G जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर फोन की पुष्टि नहीं की है। इस मोबाइल के बारे में ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। यह इस वर्ष की शुरुआत में अपडेट किए गए Nokia 225 4G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर @smashx_60 ने HMD 225 4G की डिटेल्स को लीक किया है। इस मोबाइल में रेक्टैंगुलर स्क्रीन बड़े बेजेल्स और सिंगल रियर कैमरा के साथ है। इसमें एक LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके कीपैड में अलग नेविगेशन और कॉल आंसर और रिजेक्ट बटन हैं। इस मोबाइल का डिजाइन Nokia 225 4G के समान है। इसके रियर पैनल के बीच में HMD का लोगो है। इसे तीन कलर्स – ब्लू, पिंक और ग्रीन में दिखाया गया है। 

HMD 225 4G में 2.4 इंच IPS LCD स्क्रीन 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकती है। इसमें Unisoc T107 चिपसेट दिया जा सकता है। इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा HD वीडियो के लिए सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसमें 1,450 mAh की बैटरी USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ हो सकती है। इस मोबाइल में डुअल 4G LTE, FM रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के विकल्प हो सकते हैं। HMD 225 4G में 3.5 mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। 

पिछले सप्ताह HMD ने भारत में अपने शुरुआती 5G स्‍मार्टफोन – HMD Crest और HMD Crest Max लॉन्च किए थे। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स की बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और डिस्‍प्‍ले को आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है। इनमें फुल एचडी प्‍लस ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इनमें 5,000 mAh की बैटरी 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। HMD Crest को 6 + 128 GB वेरिएंट में लाया गया है। इसका प्राइस 14,499 रुपये का है। HMD Crest Max में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 16499 रुपये है। HMD Crest और HMD Crest Max में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट एमेजॉन पर ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान होगी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Mobile, Display, Sensor, Battery, Market, Design, Camera, Specifications, HMD, Processor, USB, Amazon, Sale, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights