Xiaomi 14 Civi Limited Edition With Dual-Tone Panda Design Launched, 50 Megapixel Primary Camera, Offers, Discount, Redmi, Vivo, Oneplus

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने सोमवार को भारत में Xiaomi 14 Civi Limited Edition को लॉन्च किया है। इसके स्पेसिफिकेशंस इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए इस स्मार्टफोन के वेरिएंट के समान हैं लेकिन इसमें Panda Design कहा जाने वाला नया डुअल-टोन टेक्सचर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इसमें ब्लैक मिरर ग्लास और वीगन लेदर है जिससे तीन नए कलर्स लाए गए हैं। इनमें से एक शाओमी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल SU7 के समान है। 

इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Redmi Pad Pro और Redmi Pad SE को भी पेश किया है। यह स्मार्टफोन 12 GB के RAM + 512 GB स्टोरेज के सिंगल कन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसे ICICI Bank के कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा कस्टमर्स को 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध होगा। इससे Xiaomi 14 Civi Limited Edition का प्राइस घटकर लगभग 45,000 रुपये हो जाएगा। इसे तीन नए कलर्स –  Aqua Blue, Hot Pink और Panda White में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 जुलाई से ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart, शाओमी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। 

Xiaomi 14 Civi Limited Edition के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.55 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3,000 निट्स का है। इसकी स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसमें 12 GB का LPDDR5 RAM और 512 GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। 

यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए इसमें कंपनी का T1 सिग्नल एनहांसमेंट चिप दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन IceLoop कूलिंग सिस्टम के साथ है जिससे वेपर कूलिंग सिस्टम की तुलना में तीन गुना बेहतर थर्मल एफिशिएंसी मिलती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 4,700 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights