Paris Olympics Live Streaming how to watch opening ceremony on mobile jio cinema

Paris Olympics Live Streaming : पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज आज शुक्रवार से हो रहा है।  ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 128 साल के इतिहास में इस बार ओलंपिक सेरेमनी सबसे अलग होगी। इसे फ्रांस की सीन नदी पर शुरू किया जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, सीन नदी पर नावों के सहारे 206 देश और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स परेड करेंगे। परेड 6 किलोमीटर लंबी होगी। इस भव्‍य नजारे को आप भी ऑनलाइन लाइव देख पाएंगे। अगर आप अपने मोबाइल पर पेरिस ओलंपिक की शुरुआत और खेलों को देखना चाहते हैं, तो मुफ्त में लुत्‍फ उठा सकते हैं। इसकी ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग डिटेल्‍स हम आपसे शेयर कर रहे हैं। 
 

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत कब से हो रही है? 

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत आज शुक्रवार 26 जुलाई से हो रही है। आज ओपनिंग सेरेमनी है। 
 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की टाइमिंग क्‍या है? 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से होगी। 
 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी और खेलों को टीवी पर लाइव कहां देखें? 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी और खेलों को Sports18 1 SD और Sports18 1 HD TV चैनल्‍स पर प्रसारित किया जाएगा। 
 

पेरिस ओलंपिक को ऑनलाइन लाइव कहां स्‍ट्रीम करें? 

भारत में पेरिस ओलंपिक को बिलकुल मुफ्त में जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखा जा सकेगा। 
 

कितने दिनों तक चलेगा पेरिस ओलंपिक 2024? 

पेरिस ओलंपिक 2024 आज से शुरू होकर अगले 16 दिन चलेगा। भारत भी इसमें भाग ले रहा है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपने पांचवें ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं। भारत का 117 सदस्‍यीय दल पेरिस पहुंचा है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights