Redmi Pad SE 4G with 8MP Camera 6650mAh Battery Specifications leaked ahead of launch

Xiaomi भारतीय बाजार में 29 जुलाई को दो नए टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पहला टैबलेट Redmi Pad Pro 5G है, जिसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जो कि चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है। वहीं दूसरा Redmi Pad SE 4G है। दोनों टैबलेट के लिए ऑफिशियल लैंडिंग पेज Xiaomi की वेबसाइट पर लाइव हो चुके हैं। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने हाल ही में एक लीक में Pad SE के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया था। अब टिप्सटर ने और भी ज्यादा जानकारी प्रदान की है। यहां हम आपको Pad SE 4G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Redmi Pad SE 4G Price

भारत में Redmi Pad SE 4G की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यूरोप में वाई-फाई वेरिएंट (4GB+128GB स्टोरेज) की कीमत 169 यूरो (लगभग 15,333 रुपये) होने की उम्मीद है। यह टैबलेट काले, हरे और नीले कलर में उपलब्ध होगा।

Redmi Pad SE 4G Specifications

टिप्सटर के अनुसार, Redmi Pad SE 8.7 या Pad SE 4G में 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1340 x 800 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कंट्रास्ट रेशियो 1500:1, 10-बिट कलर्स, DC डिमिंग, TUV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन का सपोर्ट करेगी। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI Pad 14 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से यह फेस स्कैनिंग का सपोर्ट करेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Pad SE 4G के रियर में f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,650mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ड्यूल SIM, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल होगा।

Redmi Pad SE 4G में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर दिए जाएंगे। टिप्सटर ने पहले खुलासा किया था कि इसमें 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। अभी तक टैबलेट के अन्य कॉन्फिगरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 211.58, चौड़ाई 125.48, मोटाई 8.8mm और वजन 375 ग्राम है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights