रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, अधिकतर एंड्रॉइड निर्माताओं द्वारा पेश किए गए बुक-स्टाइल फोल्ड लाने के बजाए Samsung Galaxy Z Flip सीरीज की तरह Apple पहला फोल्डेबल आईफोन ला सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इंटरनल तौर पर क्लैमशेल डिजाइन की टेस्टिंग कर रहा था। रिपोर्ट में नए iPhone के लिए Apple के दो साल के डेवलपमेंट साइकल के आधार पर 2026 तक लॉन्च का दावा किया गया है।
फोल्डेबल डिस्प्ले एक Samsung डिस्प्ले से लिया जा सकता है। यह पहली बार नहीं होगा जब Apple ऐसी टेक्नोलॉजी के लिए किसी अन्य ब्रांड पर निर्भर है, सैमसंग पहले से ही मौजूदा iPhone के लिए OLED पैनल की सप्लाई कर रहा है। रिपोर्ट से पता चला है कि अनफोल्ड होने पर फोल्डेबल iPhone के डाइमेंशन मौजूदा iPhone के समान होंगे। इससे इसकी लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा लगा सकते हैं, हालांकि, मोटाई का पता नहीं चल सकता है। इसका मतलब है एक फोल्डेबल आईफोन फोल्ड होने पर पॉकेट में रखने लायक होते हुए भी बड़ी डिस्प्ले प्रदान करता है।
आपको बता दें कि Apple के फोल्डेबल आईफोन के बारे में अफवाहें कई सालों से आ रही हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट एक समय-सीमा और डिजाइन की जानकारी प्रदान करती है। Apple को अपने डिवाइसेज में टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेटेड करने से पहले उन्हें बेहतर बनाने में समय लगाता है। फोल्डेबल मार्केट में अभी भी विस्तार हो रहा है। ड्यूराबिलिटी अभी भी चिंता का विषय है, ऐप ऑप्टिमाइजेशन और कुल मिलाकर यूजर अनुभव बेहतर बनाने के लिए फोकस हो रहा है। Apple लॉन्च करने से पहले टेक्नोलॉजी को और ज्यादा बेहतर होने का इंतजार करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।