Redmi Pad SE 4G, Redmi Pad Pro 5G Availability
Redmi Pad SE 4G और Redmi Pad Pro 5G दोनों भारत में 29 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं। फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Redmi के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कीमत आकर्षक होगी। Redmi Pad SE 4G ज्यादा किफायती ऑप्शन होगा, जबकि Redmi Pad Pro 5G ज्यादा प्रीमियम टैबलेट होगा।
Redmi Pad SE 4G Specifications
लीक के अनुसार, Redmi Pad SE 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.7 इंच की HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1340 x 800 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा। टैबलेट 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6650mAh की बैटरी से लैस होगा। Redmi Pad SE 4G बीते साल लॉन्च किए गए वाई-फाई-ओनली मॉडल का अपग्रेड है। इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड 4जी कनेक्टिविटी शामिल होना है, जिससे यह कहीं भी इस्तेमाल के लिए बेहतर विकल्प बन जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Redmi Pad SE 8.7 के रियर में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। टैबलेट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जाएगा। ऑफिशियल टीजर के अनुसार, Redmi Pad SE 4G ग्रीन और ब्लू कलर में आएगा। डिजाइन के लिहाज से Redmi Pad SE 4G में मोटे बेजेल्स के साथ एक बॉक्सी फॉर्म फैक्टर मिलने की उम्मीद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलने की भी संभावना है।
Redmi Pad Pro 5G Specifications
Redmi Pad Pro 5G परफॉर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी पर फोकस के साथ एक प्रीमियम टैबलेट है। यह Redmi Pad Pro का 5G वेरिएंट है जिसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Redmi Pad Pro 5G में 12.1-इंच 2.5K LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलेगा। टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा जो कि बेहतर मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। स्लिम बेजेल्स और मेटल बिल्ड के साथ टैबलेट का डिजाइन ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Redmi Pad Pro 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो सिंगल चार्जिंग में लंबे समय तक चल सकती है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले क्वाड स्पीकर मिलेंगे।