चीन में एक पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) का दावा है कि Xiaomi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro को 6,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ टेस्ट कर रहा है। समान टिप्सटर ने हाल ही में दावा किया था कि 15 Pro को 5,400mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ टेस्ट किया जा रहा था। उस समय कहा गया था कि भले ही कंपनी इसे 120W आउटपुट पर टेस्ट कर रही है, लेकिन लॉन्च के समय इसे कम आउटपुट पर सीमित किया जा सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की जानकारी भी दी गई थी।
इसके अलावा, एक हालिया लीक में बताया गया था कि Xiaomi 15 Pro के रियर में तीन 50 मेगापिक्सल कैमरे होंगे। प्राइमरी कैमरा f/1.4-f/2.5 वेरिएबल अपर्चर पेश करेगा, जो Xiaomi 14 Pro के f/1.4-f/4.0 वेरिएबल अपर्चर से अलग है। इसका मतलब यह है कि अपर्चर उतना बंद नहीं होगा जितना पिछले पर था। पिछली अफवाहों के अनुसार, 15 Pro के कैमरा सिस्टम में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो शामिल होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा। कथित तौर पर टेलीफोटो लेंस का लाइट इंटेक इसके पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर हुआ है, जिससे टेलीफोटो लेंस की इमेज क्वालिटी बेहतर होने की संभावना है।
Xiaomi 15 Pro कथित तौर पर OV50K को अपने प्राइमरी सेंसर के तौर पर इस्तेमाल करेगा। इसे ओमनीविजन का सबसे पावरफुल इमेज सेंसर कहा जाता है और इसकी डायनामिक रेंज काफी अच्छी है। OV50K इमेज सेंसर 1.2-माइक्रोन का पिक्सल साइज और 1/1.3″ का सेंसर साइज प्रदान करता है। इसमें हाई गेन और कोरिलेटेड मल्टी-सैंपलिंग (CMS) फंक्शन भी हैं, जो लो लाइट कंडीशन में मदद करते हैं। यह 120fps आउटपुट और एचडीआर में 60 fps का सपोर्ट करता है। फोन वैरिएबल अपर्चर का भी सपोर्ट करता है, जो इसे कंडीशन के आधार पर लाइट इंटेक को एडजेस्ट करने की सुविधा देता है।
बताया गया था कि पेरिस्कोप टेलीफोटो में Sony IMX8 सीरीज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और यह 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Xiaomi 15 Pro भी Leica Summilux लेंस से लैस है। इस ऑप्टिकल सॉल्युशन से फाइनल आउटपुट की क्लियरिटी बेहतर होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।