Amazon Prime Day 2024 Sale Realme Narzo 70 Pro 5G Price Drops to Rs 17998 know offer details

Amazon Prime Day 2024 Sale का आज आखिरी दिन है। Amazon इस सेल में होम अप्लायंसेज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आदि पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। अगर आप इस सेल के दौरान एक अच्छा स्मार्टफोन कम दामों में खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक गजब डील सेल में से चुनकर लाए हैं। 

अमेजन प्राइम डे सेल में 25 हजार रुपये से कम की रेंज के स्मार्टफोन काफी सस्ते दामों पर खरीदे जा सकते हैं। ऐसा ही एक फोन है Realme Narzo 70 Pro 5G, जिस पर कंपनी सेल के दौरान भारी छूट दे रही है। फोन पर डायरेक्ट डिस्काउंट तो है ही, साथ में एक्सचेंज ऑफर, और EMI ऑफर भी हैं। फोन का 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट MRP 24,999 में आता है। लेकिन Amazon सेल में इस पर 28 प्रतिशत की छूट मिल रही है, और फोन मात्र 17,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

बात यहीं पर खत्म नहीं होती है। इस डील में एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है। जिसके तहत फोन पर 16,300 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त की जा सकती है। इस डील से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप अमेजन के प्रोडक्ट पेज पर विजिट कर सकते हैं। 
 

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications

Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67 इंच का पंच-होल एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। यह फुल एचडी प्‍लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Realme Narzo 70 Pro 5G में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7050 प्रोसेसर है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम पेयर है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ में 8MP का अल्‍ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी इस फोन में हैं। सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह 67W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights