FCC सर्टिफिकेशन से फोन के मॉडल नंबर का पता चला था, जोकि SM-A065F/DS है। अन्य खूबियों में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा इसमें शामिल है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा यानी एक 5जी स्मार्टफोन नहीं होगा।
Samsung Galaxy A06 को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आमतौर पर इस प्रोसेसर को बजट स्मार्टफोन्स में लगाया जाता है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Galaxy A06 में 4 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है और यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा।
अन्य खबरों की बात करें तो Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को भारत में जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू होने के 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में कस्टमर्स ने इनके लिए ऑर्डर दिए हैं। यह संख्या सैमसंग की पिछली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।
Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 को 10 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही देश में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए थे। इन स्मार्टफोन्स के साथ ही Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7, Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro की 24 जुलाई से बिक्री शुरू होगी। Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।