Skyworth 100A5D Pro TV price 14999 yuan with 100 inch 4K paper like display launched specifications more

Skyworth ने नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो 100 इंच डिस्प्ले में आता है। Skyworth 100A5D Pro TV में खास तरह का डिस्प्ले दिया गया है। इसे पेपर-लाइक स्क्रीन कहा गया है। स्क्रीन की खास बात यह है कि अन्य पैनल की तरह इसमें न तो रिफ्लेक्शन दिखता है, और न ही ग्लेयर मिलता है। डिस्प्ले में 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट है। टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Skyworth 100A5D Pro TV price

Skyworth 100A5D Pro TV की कीमत 14999 युआन (लगभग 1,72,000 रुपये) है। इसे JD.com पर लिस्ट किया गया है। टीवी चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। 
 

Skyworth 100A5D Pro TV specifications

Skyworth 100A5D Pro TV में 100 इंच डिस्प्ले है जो कि पेपर जैसी स्क्रीन है। यह रिफ्लेक्शन और ग्लेयर फ्री स्क्रीन बताई (via) गई है। टीवी में 4K रिजॉल्यूशन है और 144Hz का रिफ्रेश रेट है। कंपनी का दावा है कि टीवी का खास डिस्प्ले बाहर की रोशनी में भी देखने वाले को क्लियर, कम्फर्टेबल, और रिफ्रेश कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। टीवी में 1152 जोन मिनी एलईडी बैकलाइट सेटअप दिया गया है। 

Skyworth 100A5D Pro TV में 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। टीवी में 25 मिलियन: 1 का डाइनेमिक कंट्रास्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें डुअल कोर 16 क्रिस्टल माइक्रोन लेवल लाइट एमिटिंग चिप लगी है। यह 1.8GHz क्वाड कोर A73 चिपसेट से लैस है जो 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। टीवी में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। यह WiFi 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

साउंड की बात करें तो इसमें Harman साउंड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 210W की पीक पावर दी गई है। ऑडियो आउटपुट के लिए टीवी में ब्लूटूथ, eARC और कोएक्सिएल का सपोर्ट है। इसमें तीन HDMI 2.1 इंटरफेस दिए गए हैं जो कि 4K 120Hz/ 60Hz सिग्नल इनपुट के साथ कम्पैटिबल हैं। हाई स्पीड स्पोर्ट्स और बड़े स्तर के गेम्स के लिए टीवी में 288Hz का अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट मोड दिया गया है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights