Galaxy Z Flip 6 Doraemon edition का कलर लाइट ब्लू है। यह लगभग डोरेमॉन एनिम कैरेक्टर के रंग जैसा ही लगता है। फोन में पहले से ही स्पेशल डोरेमॉन थीम लोड होकर आती है। इस थीम में खास बूट एनिमेशन, लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन, और यहां तक कि कस्टमाइज्ड ऐप आइकन भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के साथ एक डोरेमॉन थीम वाला फोन स्टैंड भी आता है जिसमें मेग्नेटिक डिजाइन है और यह फोन सेफ तरीके से होल्ड करने में मदद करता है। फोन कंपनी की हॉन्गकॉन्ग वेबसाइट पर लिस्टेड है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 का यह स्पेशल एडिशन समान स्पेसिफिकेशंस कैरी करता है। फोन One UI 6.1.1 पर चलता है। यह डुअल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। Galaxy Z Flip 6 की कवर स्क्रीन 3.4 इंच (720×748 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सल डेंसिटी है। अंदर की तरफ, इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है।
बाहर की तरफ, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरे के साथ-साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे से लैस है। इंटरनल डिस्प्ले पर, Galaxy Z Flip 6 में f/2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Galaxy Z Flip 6 में 4,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग है। कंपनी के मुताबिक, फोल्ड होने पर इसका माप 85.1×71.9×14.9 mm, खुलने पर 165.1×71.9×6.9 mm और वजन 187 ग्राम है।