Xiaomi Mix Flip and Mix Fold 4 color variants leaked ahead expected launch 19 july specifications details

Xiaomi जुलाई में अपने तीन नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर सकती है। Redmi K70 Ultra के अलावा कंपनी के दो और फोन इन दिनों चर्चा में हैं। Mix Fold 4, और Mix Flip का लॉन्च भी कंपनी जल्द ही चीन में कर सकती है। Redmi K70 Ultra का डिजाइन और मेन स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं, जबकि फोल्डेबल फोन्स के बारे में भी जल्द ही कंपनी खुलासा कर सकती है। लॉन्च से पहले अब इन दोनों फोल्डेबल डिवाइसेज के कलर वेरिएंट्स लीक हो गए हैं। 

Xiaomi के Mix Fold 4 और Mix Flip फोल्डेबल फोन को लेकर चीन के एक टिप्स्टर ने बड़ा अपडेट दिया है। बहुत संभावना है कि इस हफ्ते में इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन से कंपनी पर्दा उठा (via) सकती है। चीन के जाने-माने टिप्स्टर Panda is Very Bald (अनुवादित) के अनुसार, Mix Fold 4 को कंपनी व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, और ब्लैक केवलार वेरिएंट में पेश कर सकती है। 

Xiaomi Mix Flip के बारे में टिप्स्टर ने कहा है कि यह फोन व्हाइट, पर्पल, ब्लैक जैसे वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। फोन में अधिकतम 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज होने की बात टिप्स्टर ने कही है। कंपनी ने अभी तक इनकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर टिप्स्टर द्वारा किए गए पोस्ट लीक में पता चलता है कि ये डिवाइसेज 19 जुलाई को लॉन्च हो सकते हैं। 

Mix Fold 4 और Mix Flip में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 67W फ्लैश चार्जिंग होगी। Mix Fold 4 में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर भी आ सकता है। फोन IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आ सकता है। Mix Fold 4 में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है। 

Mix Flip में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में  67W फास्ट चार्जिंग होगी। इसमें Leica इमेजिंग का सपोर्ट मिल सकता है जिससे कि यह फोटोग्राफी का बेहतर अनुभव दे सकेगा। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 60 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा इसमें मिल सकता है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights