CULT Sprint smartwatch Price Rs 2499 Launched with GPS Bluetooth calling fitness modes

CULT Sprint smartwatch : वियरेबल ब्रैंड Cult.sport ने अपनी नई स्‍मार्टवॉच CULT Sprint (कल्‍ट स्प्रिंट) को भारत में लॉन्‍च किया है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है, जिन्‍हें टाइम के साथ अपनी सेहत की भी परवाह है। जो फ‍िटनेस को लेकर जागरूक हैं और एक्‍सरसाइज व रनिंग को ट्रैक करने के लिए गैजेट तलाश रहे हैं। यह पहनने में आसान है और जीपीएस की मदद से आपकी एक्टिविटी काे सटीक ट्रैक करती है। इस वॉच में एक अच्‍छा डिस्‍प्‍ले और ढेरों वॉच फेस मिलते हैं। 
 

CULT Sprint Price in India 

CULT Sprint स्‍मार्टवॉच को ब्‍लैक, स्‍पोर्टी ग्रीन/ग्रे, नियोन ग्रीन और ब्‍लैक फैब्रिक कलर ऑप्‍शन में लिया जा सकता है। दाम 2499 रुपये हैं। यह कीमत 20 व 21 जुलाई को एमेजॉन प्राइम डे पर प्रभावी होगी। वॉच के प्री-ऑर्डर्स एमेजॉन पर ही शुरू हो गए हैं। 
 

CULT Sprint Specifications 

CULT Sprint को रफ-टफ बनाया गया है। जिंक अलॉय इसमें इस्‍तेमाल हुआ है। वॉच का डायल गाेलाकार है, जिसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले मौजूद है। यूजर्स अपनी पसंद के वॉच फेस इसमें लगा सकते हैं। यह ब्‍लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और डायल पैड की भी सुविधा है यानी आप सीधे वॉच पर कॉल डायल कर पाएंगे। 

IP68 रेटिंग मिली है CULT Sprint स्‍मार्टवॉच को। इसका मतलब है कि किसी भी मौसम में यह पानी से होने वाला नुकसान झेल जाएगी। यह वॉच अपने यूजर के हार्ट रेट को ट्रैक करती है। SpO2, स्‍टेप्‍स, कैलोरी की खपत, नींद के पैटर्न का भी पता लगाती है। 110 स्‍पोर्ट्स मोड इसमें दिए गए हैं। 

CULT Sprint स्‍मार्टवॉच में 300 एमएएच की बैटरी है जोकि सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल जाती है। Cultsport वॉच ऐप के साथ यह पेयर हो जाती है, जिससे यूजर अपनी एक्टिविटी का सारा रिकॉर्ड मोबाइल फोन में देख पाएंगे। जैसाकि हमने बताया इसमें एल1 बैंड जीपीएस है जो यूजर के रूट को सटीक ट्रैक करता है। कंपास सेंसर भी इसमें लगा है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights