Sony BRAVIA BZ53L प्रोफेशनल डिस्प्ले की भारत में कीमत 20,00,000 रुपये (टैक्स सहित) है और यह 15 जुलाई से भारत में सोनी अधिकृत रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Sony ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि BRAVIA BZ53L सोनी की डीप ब्लैक नॉन-ग्लेयर कोटिंग से लैस आता है, जो डीप ब्लैक रंग, हाई कंट्रास्ट और सटीक इमेज क्वालिटी को बनाए रखने का दावा करता है। यह मिनिमम ब्राइटनेस और लो रिफ्लेक्शन के साथ हाई एंबिएंट लाइट या डायरेक्ट लाइटिंग की स्थिति में डिजिटल साइनेज से संबंधित चिंताओं को फिक्स करने का भी दावा करता है।
BZ53L में स्मूथ मोशन प्रेजेंटेशन के लिए 4K 120 Hz पैनल, रंगों की व्यापक रेंज के लिए XR TRILUMINOS Pro, हाई ब्राइटनेस के लिए 780 nits लेवल और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए फुल ऐरे लोकल डिमिंग (FALD) बैकलाइट की सुविधा शामिल है। यह ऑप्टिमाइज्ड सेटिंग्स के लिए 24/7 ऑपरेशन और प्रो मोड को सपोर्ट करता है।
यह मॉडल पोर्ट्रेट और टिल्ट कॉन्फिगरेशन सपोर्ट करता है। ट्रांसपोर्टेशन के लिए इसमें कई हैंडल मिलते हैं और कई आसान टर्मिनलों के ऑप्शन के साथ इसमें आसान इंस्टॉलेशन मिलता है। यह Apple AirPlay2, Google Chromecast और Google meet को सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर API फंक्शन यूजर्स को अपने डिवाइस कनेक्ट करने की अनुमति देता है और BRAVIA साइनेज फ्री (BSF) ऐप को यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर इंस्टॉल करके एक्सेस किया जा सकता है।
BZ53L रीसाइकिल्ड प्लास्टिक मटेरियल और पैकेजिंग का उपयोग करता है और उपयोग में न होने पर बिजली की खपत को कम करने के लिए पावर-सेविंग मोड से लैस आता है।