Redmi Pad Pro 5G अब Xiaomi Global वेबसाइट पर नजर आया है। टैबलेट को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। जल्द ही यह ग्लोबल मार्केट में दस्तक (via) दे सकता है। लॉन्च डेट अभी तक शाओमी की ओर से कंफर्म नहीं की गई है। लेकिन वेबसाइट पर टैबलेट का लिस्ट होना बताता है कि यह जल्द ही खरीद के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशंस में कथित तौर पर कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
Redmi Pad Pro 5G Specifications
Redmi Pad Pro 5G एक डुअल सिम सपोर्ट वाला टैबलेट है। टैबलेट में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले है जो 2.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल का है। टैबलेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। ब्राइटनेस 600 निट्स तक दी गई है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 की सेफ्टी दी गई है। इस टैबलेट में कंपनी ने Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया है।
डिवाइस को Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट की पावर दी गई है। जिसके साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलती है। स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट Android 14 आधारित HyperOS पर रन करता है। 10,000mAh बैटरी के साथ इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंपनी ने दिया है।
कैमरा की ओर जाएं तो रियर में इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी से लैस है। साउंड के लिए इसमें चार स्पीकर हैं जिनमें Dolby Atmos का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6 (802.11 ac), Bluetooth 5.2, और USB Type-C 2.0 पोर्ट है। डिवाइस के डाइमेंशन 280×181.85×7.52mm और वजन 571 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।