Xiaomi Mijia Expandable Suitcase Price 379 CNY Launched 20 24 Inch Size Crack Free Material Features and More

Xiaomi अपने घरेलू बजार में केवल स्मार्टफोन या छोटे होम अप्लायंसेज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पास बैकपैक्स और सूटकेस की बड़ी रेंज है, जिसमें अब एक नया मॉडल जोड़ा गया है। Xiaomi ने ट्रैवल करने वालों के लिए एक नया सूटकेस लॉन्च किया है, जिसका मॉडल नेम Mijia Expandable Suitcase (चीनी भाषा से अनुवादित) है। इसे 20-इंच और 24-इंच साइज में पेश किया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए ट्रॉली सूटकेस को जरूरत के हिसाब से थोड़ा बड़ा किया जा सकता है, जिससे इसके अंदर मूल क्षमता से थोड़ा अधिक सामान आ सकता है। जैसा कि हमने बताया, कंपनी के पोर्टफोलियो में छोटे से बड़े कई घरेलू प्रोडक्ट हैं। हाल ही में Xiaomi ने चीन में स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर और AI फीचर्स वाले दो सिक्योरिटी कैमरा भी पेश किए थे।

IThome के मुताबिक, Xiaomi Mijia Expandable Suitcase को चीन में दो साइज में लॉन्च किया गया है। इसका 20-इंच साइज वाला मॉडल 379 युआन (करीब 4,350 रुपये) और 24-इंच साइज 479 युआन (करीब 5,500 रुपये) में अब खरीद के लिए उपलब्ध है। इन्हें ग्रे और नीले रंगों में पेश किया गया है। 

खासियतों की बात करें, तो दोनों मॉडल दिखने में आम ट्रॉली सूटकेस की तरह हैं, लेकिन इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका एक्सपेंड होने वाला डिजाइन है। इनमें 6.5cm एक्सपेंडेबल लेवल है, जिससे क्षमता 30% बढ़ा सकती है। उदाहरण के लिए, 20 इंच का केस जरूरत पड़ने पर 52L क्षमता के लायक एक्सपेंड हो सकता है।

इसमें Covestro का PC मटेरियल शामिल किया गया है, जो क्रैक-प्रूफ शेल के लिए एक मल्टी-लेयर प्रेशर-रजिस्टेंट स्ट्रक्चर देता है। मेटल पाउडर टेक्नोलॉजी शाइन और टेक्स्चर को ऊभारती है। इसमें बड़े-डायामीटर व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा Xiaomi ने सूटकेस में एनोडाइजिंग तकनीक से लैस ऑल-एल्युमीनियम एलॉय पुल रॉड को शामिल किया है। यह रॉड बंद होकर सूटकेस में पूरी तरह से अंदर चली जाती है, जिससे सरफेस फ्लैट हो जाता है और यूजर इसके ऊपर लैपटॉप रखकर काम कर सकता है या इसे ट्रे की तरह यूज कर सकता है।

जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने हाल ही में चीन में कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया था। चीनी टेक दिग्गज ने स्मार्ट फिल्टर्ड वॉटर डिस्पेंसर प्रो (Xiaomi Smart Filtered Water Dispenser Pro) को पेश किया है। ये पानी से भारी मेटल और बैक्टीरिया हटाने के लिए 6-स्टेज RO फिल्ट्रेशन सेटअप के साथ आता है। इसमें 4.4 लीटर पानी का टैंक है, जो UV स्टरलाइजेशन का सपोर्ट करता है। वहीं, खराब पानी को इकट्ठा करने के लिए एक अलग 1.8 लीटर कम्पार्टमेंट भी है।

इसके अलावा, Xiaomi ने चीन में C300 और C500 इनडोर डुअल-लेंस सिक्योरिटी कैमरा को पेश किया है। दोनों कैमरे एन्हांस्ड मॉनिटरिंग का दावा करते हैं। C300 दो 3-मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है, जिसमें एक 6mm PTZ टेलीफोटो लेंस और एक 2.8mm फिक्स्ड वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 88 डिग्री वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। इसमें नाइट विजन, AI ह्यूमन डिटेक्शन, वर्चुअल फेंस और AI फेस रिकग्निशन भी शामिल है। Xiaomi C500 में पैनोरमिक 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 93 डिग्री वर्टिकल व्यू, पेट्स डिटेक्शन, बेसी क्राई डिटेक्शन और डुअल-कैमरा कोलैबोरेशन के साथ दो 4-मेगापिक्सल लेंस मिलता हैं। दोनों मॉडल अन्य स्मार्ट होम अप्लायंस के साथ स्मूथ इंटरैक्शन के लिए Xiaomi के HyperOS के साथ आते हैं।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights